बैंक

HDFC की स्पेशल FD में निवेश का सुनहरा मौका! 7.90% तक मिल रहा है ब्याज; 31 मार्च से पहले उठाएं फायदा

HDFC FD Scheme: इस एफडी में निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹5,000 से की जा सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2025 | 12:33 PM IST

HDFC FD Scheme: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो HDFC बैंक की स्पेशल एडिशन एफडी स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। देश के इस बड़े प्राइवेट बैंक ने सीमित समय के लिए एक खास एफडी स्कीम पेश की है, जिसमें सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

कब तक है मौका?

HDFC बैंक की ये स्पेशल एडिशन एफडी स्कीम 31 मार्च 2025 तक खुली है। यानी अगर आप इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको इसी तारीख तक निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Senior Citizen FD: वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी! ये बैंक दे रहे हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.5% तक की ब्याज

किस अवधि की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

HDFC की यह स्पेशल एडिशन एफडी स्कीम कुछ तय अवधि के लिए ज्यादा ब्याज दे रही है। यह ऑफर 3 करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू है। ब्याज दरें नीचे दी गई हैं:

एफडी अवधि सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर (प्रति वर्ष) वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर (प्रति वर्ष)
2 साल 11 महीने (35 महीने) 7.35% 7.85%
4 साल 7 महीने (55 महीने) 7.40% 7.90%

इस स्कीम की खास बातें

  1. उच्च ब्याज दरें – इस स्कीम में आपको 7.90% तक का सालाना ब्याज मिल सकता है, जो सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा है।
  2. निश्चित रिटर्न – फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता, इसलिए इसमें निश्चित रिटर्न मिलता है।
  3. ब्याज भुगतान के विकल्प – आप अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही या मैच्योरिटी पर ब्याज प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  4. वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ – वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य दर से 0.50% ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है, जिससे यह रिटायरमेंट सेविंग के लिए अच्छा विकल्प बन जाता है।
  5. कम न्यूनतम निवेश राशि – इस एफडी में निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹5,000 से की जा सकती है।
  6. सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध – HDFC बैंक के मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहक भी ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NSC vs FD: 5 साल के लिए ₹1 लाख के निवेश पर कहां ज्यादा फायदा, कितना बचेगा टैक्स? कैलकुलेशन से समझें

कैसे खोलें HDFC स्पेशल एडिशन एफडी?

मौजूदा HDFC ग्राहक ऑनलाइन ऐसे खोल सकते हैं एफडी:

  1. बैंक की वेबसाइट पर जाकर FD अकाउंट खोलने वाला पेज खोलें।
  2. पूछे जाने पर ‘Yes’ चुनें कि आपके पास HDFC की सेविंग्स/सैलरी अकाउंट है।
  3. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. मोबाइल पर आए OTP को भरकर लॉग इन करें।
  5. पसंदीदा एफडी अवधि, निवेश राशि और मैच्योरिटी निर्देश चुनें।
  6. पेमेंट करके FD बुकिंग कन्फर्म करें।

ऑफलाइन प्रोसेस (HDFC Bank ग्राहकों के लिए)

अगर आप पहले से HDFC Bank के ग्राहक हैं, तो आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आसानी से एफडी खोल सकते हैं। इसके लिए अपने केवाईसी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि साथ ले जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि की मदद से आप एफडी खाता खोल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। निवेश से पहले HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या किसी वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करें। बिजनेस स्टैंडर्ड इस योजना से जुड़ी किसी लाभ-हानि का जिम्मेदार नहीं होगा।

First Published : March 23, 2025 | 12:16 PM IST