भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर अमिताभ घोष का 90 साल की उम्म्र में आज निधन हो गया।
रिजर्व बैंक के इतिहास में गर्वनर के रूप में घोष का कार्यकाल सबसे कम 21 दिन का रहा है। उसके बाद उन्होंने आरएन मल्होत्रा को पदभार सौंप दिया था। घोष रिजर्व बैंक के 16वें गवर्नर थे और वह 15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1985 तक केंद्रीय बैंक के गवर्नर रहे।
बहरहाल उसके पहले उन्होंने 21 जनवरी 1982 से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद पर काम किया था। रिजर्व बैंक में पद संभालने के पहले वह इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन थे।