बैंक

क्या आपका भी है ICICI Bank और Yes Bank में सेविंग्स अकाउंट? बदल गए हैं ये नियम, पढ़ें डिटेल्स

इसी के साथ यस बैंक ने अपने कुछ अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया है। जैसे कि Saving Exclusive, Yes Saving Select सहित कुछ ऐसे अकाउंट्स हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 20, 2024 | 10:39 AM IST

अगर आपका भीYes Bank और ICICI Bank में सेविंग्स अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। दोनों बैंकों ने अपने बचत खातें के सर्विस चार्जेज में बदलाव करने का ऐलान किया है। बदले हुए सर्विस चार्ज 1 मई से लागू होंगे।

इसी के साथ दोनों बैंक कुछ अकाउंट्स को बंद भी करने वाले हैं। यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट मौजूद जानकारी के हिसाब से पर बैंक ने सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया गया है।

जिन लोगों का अकाउंट प्रो मैक्स हैं उनके लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये का हो जाएगा। वहीं मैक्सिमम चार्ज के लिए 1,000 रुपये की लिमिट फिक्स की गई है।

वहीं जिन ग्राहकों के पास सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA है उनके लिए मिनिमम बैलेंस अब से 25,000 रुपये हो जाएगा।

अगर किसी ग्राहक के पास Saving Account PRo अकाउंट है तो उनके लिए मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। चार्जेज के लिए मैक्सिमम 750 रुपये की लिमिट कर दी गई है।

इसी के साथ यस बैंक ने अपने कुछ अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया है। जैसे कि Saving Exclusive, Yes Saving Select सहित कुछ ऐसे अकाउंट्स हैं।

ये भी पढ़ें- Jio Financial Services Q4 results: जियो फाइनेंशियल का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, कंपनी ने कमाए 418 करोड़ रुपये

ICICI Bank ने भी किए बदलाव

ICICI Bank की बात करें तो इसने भी ने भी कई तरह की सर्विस की फीस में बदलाव किया है। इनमें मिनिमम एवरेज बैलेंस, कैश ट्रांजेक्शन चार्ज, एटीएम इंटरचेंज फीस आदि शामिल हैं। ICICI बैंक ने भी कुछ अकाउंट्स को बंद करने का ऐलान किया है। इनमें Advantage Woman Savings Account, Privilege Accounts Advantage Woman Saving Account, Asset Linked Saving Account और Aura Savings Account शामिल हैं।

First Published : April 20, 2024 | 10:31 AM IST