आपका पैसा

Robert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!

Robert Kiyosaki के अनुसार वित्तीय शिक्षा ही असली सुरक्षा है, न कि सिर्फ नौकरी या बचत।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 14, 2025 | 1:12 PM IST

दुनियाभर में निवेश और वित्तीय शिक्षा को लेकर मशहूर लेखक और वित्तीय गुरु ‘Rich Dad Poor Dad’ किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) का कहना है कि आज की दुनिया में सबसे बड़ा खतरा निवेश नहीं बल्कि वित्तीय अज्ञानता है। अपने अनुभव और शोध के आधार पर Kiyosaki ने 6 ऐसे निवेश नियम बताए हैं, जिन्हें जानना हर निवेशक के लिए जरूरी है।

नियम 1: नौकरी सबसे जोखिम भरी संपत्ति है

Kiyosaki के मुताबिक, स्कूल हमें केवल नौकरी पाने की शिक्षा देते हैं, जबकि सरकार आपकी कमाई पर टैक्स लगाती है और महंगाई आपकी बचत को खत्म कर देती है। साथ ही, AI और तकनीकी बदलाव नौकरियों को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिर्फ सैलरी पर भरोसा करना अब सुरक्षा की गारंटी नहीं है।

नियम 2: बचत करने वाले सबसे बड़े हारे हुए हैं

बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाला 1-2% ब्याज महंगाई 5-8% होने के चलते काम नहीं आता। Kiyosaki के अनुसार, लंबे समय तक नकद बचाकर रखना अब सुरक्षित नहीं, बल्कि आपके धन की हानि का कारण बन सकता है।

नियम 3: कर्ज दुश्मन नहीं, अज्ञानता है

अधिकतर लोगों को हमेशा कर्ज से बचने की सलाह दी जाती है। लेकिन Kiyosaki कहते हैं कि अमीर लोग कर्ज को समझकर इस्तेमाल करते हैं। सही तरह से लिया गया कर्ज कैश फ्लो बढ़ाता है, टैक्स बचाता है और निवेश पर रिटर्न को बढ़ाता है। लेकिन बिना ज्ञान के लिया गया कर्ज आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।

नियम 4: आय के तीन प्रकार – सिर्फ एक बनाता है अमीर

Kiyosaki के मुताबिक, आय के तीन प्रकार होते हैं:

  1. मेहनत की कमाई – सबसे ज्यादा टैक्स

  2. निवेश से आय – बेचने पर टैक्स

  3. पैसिव आय (कैश फ्लो) – सबसे कम टैक्स
    वे कहते हैं कि अमीर टैक्स रेट से लड़ते नहीं, बल्कि अपने आय के स्रोत को सही ढंग से बनाते हैं।

नियम 5: असली जोखिम निवेश में नहीं, आप में है

कई लोग सोचते हैं कि रियल एस्टेट या बिज़नेस जोखिम भरे हैं। Kiyosaki का मानना है कि असली जोखिम अशिक्षित निवेशक है। अगर आप वित्तीय विवरण पढ़ना नहीं जानते, तो निवेश नहीं, बल्कि जुआ खेल रहे हैं।

नियम 6: आय पर नहीं, संपत्ति पर ध्यान दें

ज्यादातर लोग अपनी सैलरी बढ़ाने में लगे रहते हैं। लेकिन अमीर लोग संपत्ति बढ़ाने पर ध्यान देते हैं। सवाल बदलता है: “और पैसा कैसे कमाऊं?” से “ऐसी संपत्ति कैसे बनाऊं जो पैसे दे?” यही अंतर है काम करते रहने और काम को विकल्प बनाने का।

Robert Kiyosaki कहते हैं कि स्कूल सिर्फ नौकरी बनाने की शिक्षा देता है, लेकिन वित्तीय शिक्षा आपको आर्थिक स्वतंत्रता और सुरक्षा देती है। आज की दुनिया आज्ञाकारिता को नहीं बल्कि वित्तीय बुद्धिमत्ता, मालिकाना हक और कैश फ्लो को इनाम देती है।

First Published : December 14, 2025 | 1:12 PM IST