बैंक

जमा में सुस्ती, बैंकों ने CD के जरिए उधारी बढ़ाई

सीडी से धन जुटाने के कारण प्रणाली का ऋण जमा अनुपात बढ़ गया है। उम्मीद यह है कि बैंक आने वाले सप्ताहों और महीनों में सीडी से धन जुटाना जारी रखेंगे।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- December 11, 2025 | 8:40 AM IST

बैंकों ने जमा प्रमाणपत्र (सीडी) जारी कर उधारी जुटाना बढ़ा दिया है। इसके जरिए बैंकों ने नवंबर 28 को समाप्त पखवाड़े में करीब 78,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। ऐसे धन जुटाना जमा में निरतंर बढ़ती तंगी को भी दर्शाता है। सीडी से धन जुटाने के कारण प्रणाली का ऋण जमा अनुपात बढ़ गया है। उम्मीद यह है कि बैंक आने वाले सप्ताहों और महीनों में सीडी से धन जुटाना जारी रखेंगे। इसका कारण यह है कि प्रणाली में ऋण वृद्धि जोर पकड़ने और जमा वृद्धि के सुस्त पड़ने के संकेत आ रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बैंकों ने नवंबर 28 को समाप्त तिमाही में सीडी जारी कर 77,875 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंकों ने इस तरीके से 27 जून को समाप्त तिमाही में जुटाए 85,608 करोड़ रुपये के बाद सर्वाधिक राशि जुटाई थी। नवंबर, 28 को समाप्त तिमाही में बकाया सीडी जारी करना रिकार्ड 5.70 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड पर पहुंच गया और यह बीती तिमाही के 5.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

इस उच्च स्तर से पहले बैंकों ने 21 मार्च को समाप्त तिमाही में 5.32 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। उस समय बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने सीडी जारी कर 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। उस समय सीडी जारी करने में मुख्य तौर पर उछाल इंडसइंड बैंक के जबरदस्त ढंग से धन उगाहने के कारण आया था। इंसडइंड बैंक में डेरिवेटिव पोर्टपोलियो में अनियमितताएं उजागर होने के बाद उसके नकदी कवरेज अनुपात पर दबाव बढ़ गया था। नवंबर 14 को समाप्त तिमाही में बैंक प्रणाली ने सीडी के जरिए करीब 55,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : December 11, 2025 | 8:40 AM IST