अंतरराष्ट्रीय

सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौत

इस घटना में कम से कम 12 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें दो पुलिस वाले भी शामिल हैं जो सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 14, 2025 | 4:03 PM IST

सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार शाम को एक यहूदी समारोह के पास गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि इसमें एक कथित हमलावर मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में हिरासत में ले लिया गया है। मारे गए लोगों में नौ आम नागरिक थे।

इस घटना में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो पुलिस वाले भी शामिल हैं जो सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि अब कोई सक्रिय हमलावर का खतरा नहीं है, लेकिन इलाके में एक संदिग्ध बम जैसी चीज मिलने की वजह से लोगों को बॉन्डी बीच से दूर रहने की सलाह दी गई है।

कहां हुई ये घटना

गोलीबारी बॉन्डी बीच के उत्तरी छोर पर बॉन्डी पार्क प्लेग्राउंड के पास हुई। यहां शाम 5 बजे से ‘चानुका बाय द सी’ नाम का एक कार्यक्रम होने वाला था। रविवार को चानुका का पहला दिन था, जो यहूदियों का आठ दिन का प्रकाश का त्योहार है, जिसे हनुक्का भी कहते हैं।

पुलिस अभी हमले की वजह और मकसद की जांच कर रही है। उन्होंने ये साफ नहीं किया कि ये समारोह ही निशाना था या नहीं।

Also Read: Elon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेत

बम का खतरा और पुलिस की कार्रवाई

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि मौके पर कई संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिनकी स्पेशलिस्ट अधिकारी जांच कर रहे हैं। इलाके में बड़ा घेरा बना दिया गया है और बम निरोधक दस्ते उस संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय करने में जुटे हैं।

पुलिस ने बयान में कहा कि बड़ा क्राइम सीन बना दिया गया है और जांच चल रही है। सिडनी में कहीं और इससे जुड़ी कोई दूसरी घटना की खबर नहीं है। पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम साढ़े नौ बजे लोकल टाइम पर होने वाली है।

सरकार की प्रतिक्रिया

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की नेशनल सिक्योरिटी कमिटी कैनबरा में मीटिंग कर रही है, जिसमें प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल हैं। मीटिंग के बाद अल्बानीज मीडिया को संबोधित करेंगे।

First Published : December 14, 2025 | 3:57 PM IST