Representative Image
ईलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अगले साल शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक सेकेंडरी शेयर सेल शुरू की है, जिसके आधार पर स्पेसएक्स का अनुमानित मूल्य करीब 800 अरब डॉलर आंका जा रहा है। यह जानकारी कंपनी के सीएफओ ब्रेट जॉनसन ने शेयरहोल्डर्स को भेजे पत्र में दी है।
स्पेसएक्स के सार्वजनिक होने की योजना के पीछे सबसे बड़ी वजह उसकी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का तेज़ी से बढ़ना है। कंपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल इंटरनेट सेवा पर काम कर रही है और साथ ही स्टारशिप रॉकेट प्रोग्राम में भी लगातार प्रगति कर रही है, जिसे चांद और मंगल मिशनों के लिए अहम माना जा रहा है।
12 दिसंबर को लिखे गए पत्र में जॉनसन ने बताया कि कंपनी ने एक व्यवस्था को मंज़ूरी दी है, जिसके तहत नए और मौजूदा निवेशक तथा खुद कंपनी मिलकर 2.56 अरब डॉलर तक के शेयर खरीदेंगे। इन शेयरों की कीमत 421 डॉलर प्रति शेयर तय की गई है।
जॉनसन के मुताबिक, “हम 2026 में संभावित आईपीओ के लिए कंपनी को तैयार कर रहे हैं। आईपीओ होगा या नहीं, कब होगा और किस मूल्य पर होगा-यह सब अभी तय नहीं है। लेकिन अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है और बाजार का माहौल अनुकूल रहा, तो पब्लिक इश्यू से बड़ी मात्रा में पूंजी जुटाई जा सकती है।”
कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल स्टारशिप की उड़ानों की संख्या बढ़ाने, अंतरिक्ष में एआई डेटा सेंटर लगाने, मूनबेस अल्फा बनाने और मंगल ग्रह पर मानवरहित व मानव मिशन भेजने जैसी योजनाओं पर करेगी।
स्पेसएक्स (SpaceX) ने इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए भेजे गए सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि, ब्लूमबर्ग न्यूज और न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को कंपनी के संभावित शेयर सौदे को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की।
मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संकेत दिया था कि स्पेसएक्स को शेयर बाजार में लाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी जून तक आईपीओ ला सकती है, जिसके जरिए 25 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाने की योजना है।
निवेशकों ने स्पेसएक्स के संभावित आईपीओ की खबरों का स्वागत किया है। माना जा रहा है कि इससे मस्क के मंगल ग्रह से जुड़े मिशनों को फंडिंग मिलेगी और कंपनी का मूल्यांकन 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ऊपर पहुंच सकता है।
क्रंचबेस के आंकड़ों के मुताबिक, स्पेसएक्स इस समय दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान निजी स्टार्टअप है। इस सूची में पहले स्थान पर ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई है।
स्पेसएक्स का लिस्टिंग प्लान ऐसे समय सामने आ रहा है, जब तीन साल की सुस्ती के बाद 2025 में आईपीओ बाजार में फिर से रौनक लौटती दिख रही है।
-एजेंसी के इनपुट