facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब होगी बैंक की छुट्टी? जानें डिटेल्स

Diwali 2024: धनतेरस के साथ फेस्टिवल की शुरुआत 29 अक्टूबर को हो गई है और इसका एंड भाई दूज के साथ 3 नवंबर को होगा, इस दौरान देशभर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

Last Updated- October 30, 2024 | 2:48 PM IST
Bank Holiday
Representative Image

Diwali 2024: दिवाली हिंदुओं का एक पॉपुलर त्योहार है, जो अंधकार पर रोशनी और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। ये फेस्टिवल 5-6 दिनों तक चलता है, जिसमें लोग अपने घरों को रोशन करते हैं, मंदिरों और ऑफिसों को दीयों से सजाते हैं, और पूजा-पाठ के साथ एंजॉय करते हैं।

भारत की अलग-अलग परंपराओं और रीति-रिवाजों के कारण ये फेस्टिवल अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है। इसी वजह से बैंक हॉलिडे भी हर राज्य में अलग-अलग होते हैं।

धनतेरस के साथ फेस्टिवल की शुरुआत 29 अक्टूबर को हो गई है और इसका एंड भाई दूज के साथ 3 नवंबर को होगा, इस दौरान देशभर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, दीवाली या दीपावली 31 अक्टूबर को है, जबकि कुछ राज्यों में लोकल कैलेंडर के हिसाब से ये त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: किस दिन मनाई जाएगी दिवाली, 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें तय तारीख

दीवाली 2024 पर बैंक हॉलिडे: अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होगी छुट्टी

दीवाली के अवसर पर विभिन्न राज्यों में बैंकों की छुट्टी अलग-अलग दिन होगी। यहां देखें कि आपके राज्य में किस दिन बैंक हॉलिडे रहेगा:

31 अक्टूबर (गुरुवार) को दीवाली बैंक हॉलिडे

31 अक्टूबर को इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे: आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

1 नवंबर (शुक्रवार) को दीवाली बैंक हॉलिडे

दीपावली, कुट और कन्नड़ राज्योत्सव के त्योहारों के कारण, 1 नवंबर को इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे: त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर।

2 नवंबर को भी इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक

गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में 2 नवंबर को दिवाली (बली प्रतिपदा)/बालिपद्यमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत न्यू ईयर की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

दिवाली के इस त्योहार के दौरान बैंकों में 4 दिनों तक की छुट्टी हो सकती है, जिससे एक लंबा दिवाली वीकेंड मिलेगा। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में ये त्योहार अलग-अलग दिनों पर मनाया जाएगा, इसलिए इस समय में ग्राहकों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इंटरनेट और डिजिटल बैंकिंग सर्विसेस लगातार चालू रहेंगी, जिससे आपको बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी।

क्या दिवाली (31 अक्टूबर या 1 नवंबर) को बैंक की ऑनलाइन सर्विसेस चालू रहेंगी?

हां, त्योहार के दौरान भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बैंक की ऐप, वेबसाइट या UPI जैसी ऑनलाइन सर्विसेस एक्टिव रहेंगी। इसके अलावा, ATM और कैश डिपॉजिट मशीन जैसी सुविधाएं भी बिना रुकावट चालू रहेंगी, जिससे आप अपने जरूरी बैंकिंग काम आसानी से कर सकेंगे।

First Published - October 30, 2024 | 2:48 PM IST

संबंधित पोस्ट