facebookmetapixel
Dividend Stocks: 2600% का तगड़ा डिविडेंड! IT कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलान

बैंकों में कर्ज के मुकाबले जमा में हुआ इजाफा, CASA डिपॉजिट घटने के पीछे UPI ट्रांजैक्शन भी जिम्मेदार: SBI रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस अवधि के बाद जमा वृद्धि बढ़ सकती है और ऋण वृद्धि काफी सुस्त हो सकती है, जो दर में पलटाव के संकेतक हैं। कुछ हद तक वृद्धि में सुस्ती दिख सकती है।’

Last Updated- August 19, 2024 | 11:12 PM IST
SBI

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों में जमा की रफ्तार सुस्त होने और कर्ज दिए जाने की रफ्तार तेज होने को लेकर चिंता जताए जाने के बीच अब ऋण में वृद्धि, जमा में हुई वृद्धि से पीछे छूट गई है। एसबीआई रिसर्च ने सोमवार बताया कि वित्त वर्ष 2022 से अब तक के ताजा आंकड़ों तक वृद्धिशील जमा वृद्धि 61 लाख करोड़ रुपये रही है, जो वृद्धिशील ऋण वृद्धि 59 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस तरह जमा वृद्धि में गिरावट की बात महज एक सांख्यिकीय मिथक लगती है। इसमें जमा की तुलना में ऋण वृद्धि तेज होने को जमा में मंदी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।’

रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 26 जुलाई तक बैंक ऋण में वृद्धि सालाना आधार पर 13.7 फीसदी रही है, जबकि जमा में वृद्धि इस अवधि के दौरान 10.6 फीसदी रही है।

एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले भी ऋण और जमा वृद्धि में अंतर 2 से 4 साल तक चला है। अभी ऋण और जमा के बीच अंतर 26 महीने से चल रहा है। ऐसे में इस अंतर का चक्र जून-अक्टूबर 2025 में खत्म हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस अवधि के बाद जमा वृद्धि बढ़ सकती है और ऋण वृद्धि काफी सुस्त हो सकती है, जो दर में पलटाव के संकेतक हैं। कुछ हद तक वृद्धि में सुस्ती दिख सकती है।’

रिपोर्ट में बचत खाता जमा में स्थिरता को लेकर भी चेतावनी देते हुए कहा है कि यह एक अहम मसला हो सकता है क्योंकि अब इसका इस्तेमाल पूरी तरह से लेनदेन और ज्यादातर UPI लेनदेन में हो रहा है। इसके साथ ही बचत खाता में जमा घटने से बैंकिंग व्यवस्था में चालू खाता और बचत खाता (CASA) जमा में कमी आ रही है। वित्त वर्ष 2024 में कासा जमा घटकर 41 फीसदी रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 मे 43.5 प्रतिशत था।

कासा जमा घट रहा है, वहीं सावधि जमा में तेजी आई है। कुल जमा में सावधि जमा की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024 में 59 फीसदी हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 56.5 फीसदी थी।

First Published - August 19, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट