प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बहरहाल उच्च आधार के कारण मार्च की तुलना में यह खर्च 8.7 प्रतिशत कम है। मार्च में क्रेडिट कार्ड से खर्च 4 महीने के उच्च स्तर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया था।
यह भी पढ़ें…बिना क्लेम वाले खातों को एक्टिव करने के लिए RBI का नया निर्देश, हर ब्रांच में KYC अपडेट की सुविधा जरूरी
सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खर्च सालाना आधार पर 26.47 प्रतिशत बढ़कर 51,724 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एसबीआई कार्ड से खर्च 19.6 प्रतिशत बढ़कर29,415 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्डों से खर्च 19.30 प्रतिशत बढ़कर 35,079 करोड़ रुपये और ऐक्सिस बैंक से खर्च 14.68 प्रतिशत बढ़कर 21,201 करोड़ रुपये हो गया है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि कार्ड से व्यय वित्त वर्ष 2026 में स्थिर बना रहेगा, जिसे खपत में वृद्धि से समर्थन मिलेगा। बहरहालउन्हें उम्मीद है कि नए कार्डों में शुद्ध वृद्धि सीमा के भीतर रहेगी क्योंकि कर्जदाता ऋण की गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं और ज्यादा अधिग्रहण के बजाय मौजूदा ग्राहकों को क्रॉस सेल पर है। अप्रैल 2025 में क्रेडिट कार्ड जारी करने में सालाना आधार पर 7.67 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 11.04 करोड़ रहा है। यह मार्च 2025 की तुलना में 0.5 प्रतिशत ज्यादा है।