भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में त्योहारी सीजन के उत्साह की बदौलत क्रेडिट कार्ड से खर्च 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया, जो रिकॉर्ड है। इस तरह पिछले कुछ महीनों के दौरान नजर आया रुझान बरकरार है।
सितंबर में भी क्रेडिट कार्ड से अच्छा खासा खर्च किया गया था मगर अक्टूबर का खर्च उससे भी करीब 25 फीसदी अधिक रहा। पिछले अक्टूबर के मुकाबले इसमें 56 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अक्टूबर, 2020 में क्रेडिट कार्ड से 64,891.96 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इस साल सितंबर में क्रेडिट कार्ड से 80,477.18 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और जुलाई में खर्च 77,981 करोड़ रुपये रहा था। पिछले कुछ महीनों के दौरान खर्च महामारी से पहले के स्तरों से काफी अधिक रहा है। जनवरी, 2020 में क्रेडिट कार्ड खर्च 67,402.25 करोड़ रुपये और फरवरी में 62,902.93 करोड़ रुपये रहा था।
मैक्वायरी कैपिटल में सहायक निदेशक सुरेश गणपति ने कहा, ‘तेज आर्थिक सुधार की बदौलत पिछले कुछ महीनों के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च काफी अच्छा रहा है। अक्टूबर त्योहारी महीना भी था, जिस कारण क्रेडिट कार्ड खर्च में अच्छी बढ़ोतरी हुई होगी।’
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (अनुसंधान-बैंकिंग क्षेत्र, संस्थागत इक्विटी) नितिन अग्रवाल ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च में वृद्धि देश में आर्थिक सुधार को दर्शाती है। अर्थव्यवस्था काफी खुल गई है और आर्थिक गतिविधियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। कार्ड लेने की दर में भी इजाफा हुआ है। इन सभी कारकों ने भी खर्च बढ़ोतरी में योगदान किया है।’
उन्होंने कहा, ‘त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खर्च के अलावा ऑफलाइन खर्च में भी इजाफा हुआ है। देखना होगा कि 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा बरकरार रहता है या नहीं, लेकिन क्रेडिट कार्ड बाजार के कम प्रसार और देश में डिजिटल खर्च में बढ़ोतरी को देखते हुए यह रुझान जारी रहने के आसार हैं। कार्ड लेने में भी दो अंकों में वृद्धि रहेगी क्योंकि एचडीएफसी बैंक बाजार में फिर लौट आया है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई काड्र्स में अच्छी वृद्धि बनी हुई है।’
फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि खुदरा ऋण बढ़ रहे हैं, इसलिए क्रेडिट कार्ड खर्च में बढ़ोतरी हो रही है। वृद्घि अचानक नहीं बल्कि लगातार है। उन्होंने कहा, ‘बैंक क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएगा।’
लगातार दूसरे महीने बैंकिंग प्रणाली ने 10 लाख से अधिक के नए क्रेडिट कार्ड की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे पूरी प्रणाली में कार्डों की संख्या 6.63 करोड़ हो गई है। अक्टूबर में 13.3 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए, जबकि सितंबर में क्रेडिट कार्ड की संख्या 10.9 लाख बढ़ी थी। अगस्त में प्रणाली में करीब 5.20 लाख नए कार्ड आए, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई काड्र्स सबसे आगे रहे।
अक्टूबर में एचडीएफसी बैंक ने 2,58,285 क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक ने 12,78,189 कार्ड, ऐक्सिस बैंक ने 2,19,533 कार्ड और एसबीआई काड्र्स ने 1,83,960 नए कार्ड जारी किए। पिछले दो महीनों के दौरान नए क्रेडिट कार्डों में बढ़ोतरी में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड बाजार में दोबारा प्रवेश का अहम योगदान रहा। एचडीएफसी बैंक पर नियामक ने 8 महीने का प्रतिबंध लगाया था।
