कॉरपोरेशन बैंक ने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में कटौती की घोषणा की है।
बैंक ने बीपीएलआर में 75 आधार अंकों की कटौती की है और अब यह 12.5 फीसदी सालाना हो गयी है। नई दरें 1 जनवरी 2009 से प्रभावी होगी।
बैंक ने जमा दरों में भी 25 से 100 आधार अंक कटौती का ऐलान किया है। यह दर अलग-अलग परिपक्वता पर लागू होंगी और 1 जनवरी 2009 से ही प्रभावी मानी जाएगी।