कैनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी हैं। बैंक द्वारा गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 89 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 1,333 करोड़ रुपये था।
अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
कैनरा बैंक की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर हैं। सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये थी। वहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी बढ़कर 7,434 करोड़ रुपये हो गई है।
NPA घटकर 6.37 फीसदी रह गया
कैनरा बैंक की 30 सितंबर, 2022 तक NPA घटकर 6.37 फीसदी रह गया। जबकि पिछले साल सितंबर, 2021 के अंत में यह 8.42 फीसदी थी। इस दौरान बैंक का शुद्ध NPA भी 3.22 फीसदी से घटकर 2.19 फीसदी रह गया।