बैंक कर्मचारी यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएशन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग डे होना चाहिए।
अगर वित्त मंत्रालय से इस पर सहमति देता है तो बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। इसके अलावा, बैंक कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा हो सकता है।
कितने दिन होती है बैंक की छुट्टी?
फिलहाल, बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में एक दिन छुट्टी होती है। हालांकि, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
कुल बैंकिंग खर्च में नहीं होगी कमी
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपने प्रस्ताव में भरोसा दिलाया है कि अगर पांच दिन के वर्किंग डे कि सिफारिश को मंजूरी मिलती है तो इससे कुल बैंकिंग खर्च में कमी नहीं होगी। साथ ही बैंक कस्टमर्स के लिए कुल बैंकिंग घंटों या एम्प्लॉइज-अधिकारियों के लिए कुल वर्किंग आवर में भी कोई कमी नहीं आएगी। यह रुख इंडियन बैंक असोसिएशन के साथ बनी सहमति के मुताबिक है।
संघ ने वित्त मंत्री से इस मामले की पॉजिटिव नोट पर समीक्षा करने को कहा है। साथ ही भारतीय बैंक संघ को उसी के अनुसार कार्यवाही को आगे बढ़ाने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
RBI और LIC में मिलती हैं दो छुट्टियां
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि आरबीआई (RBI) और एलआईसी (LIC) में फाइव डे वर्किंग का चलन पहले से ही है।
2015 में हुआ था ये फैसला
बैंक कर्मचारी संघ ने कहा कि साल 2015 के समझौते के दौरान यह सहमति बनी थी कि एक महीने में दो शनिवार की छुट्टियों के प्रावधान को लागू करने के बाद बाकि 2 शनिवारों को भी छुट्टियों के रूप में घोषित करने की हमारी मांग पर विचार किया जाएगा।
नौ लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
साल 2023 में भारतीय बैंक संघ और बैंक कर्मचारी यूनियनों के बीच जो समझौता ज्ञापन (MOU) हुआ है उसके मुताबिक सालाना बढ़त के साथ 5 साल की अवधि में कर्मचारियों की सैलरी 17 फीसदी बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2022 के लिए एसबीआई और पब्लिक सेक्टर बैंक पर 12499 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। डीए (Dearness Allowance) बेसिक पे के साथ मर्ज होगा।