facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

Axis Bank ने लॉन्च किया ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’, महिलाओं के लिए खास फायदे; जानें डिटेल्स

'एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट' के तहत बच्चों के अकाउंट को बिना किसी शुरुआती फंडिंग की शर्त के लिंक किया जा सकता है।

Last Updated- December 06, 2024 | 8:18 PM IST
Axis Bank
Representative Image

एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लिए खास सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है, जिसका नाम ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ (Axis ARISE Women’s Savings Account) है। यह अकाउंट खास तौर पर महिलाओं की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ महिलाओं को हेल्थकेयर बेनेफिट्स और कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आइए जानते हैं इस अकाउंट से जुड़ी सुविधाओं के बारे में…

महिलाओं के लिए डेडिकेटेड फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स

इस अकाउंट के साथ महिलाओं को डेडिकेटेड वुमेन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मदद मिलेगी। इसके अलावा, फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम के तहत परिवार के तीन सदस्य इस अकाउंट की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ के तहत बच्चों के अकाउंट को बिना किसी शुरुआती फंडिंग की शर्त के लिंक किया जा सकता है। इस अकाउंट के साथ लॉकर की सुविधाओं पर भी खास छूट मिलती है। पहले साल स्मॉल और मीडियम लॉकर पर कोई रेंटल चार्ज नहीं लगेगा, जबकि दूसरे साल लॉकर फीस पर 50% की छूट मिलेगी। इसके अलावा, ‘एराइज डेबिट कार्ड’ के साथ महिलाओं को कई फायदे दिए गए हैं। इस कार्ड पर POS ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 लाख रुपये तक और ATM ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये तक है। साथ ही, हर तिमाही एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और हर 200 रुपये खर्च करने पर 1 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Personal Loan लेने का बना रहे प्लान? तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, तुरंत मिल जाएगा अप्रूवल

एक्सिस बैंक के ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ के साथ महिलाओं को मुफ्त में NEO क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा, जिसमें कई आकर्षक लाभ शामिल हैं। इसमें BookMyShow पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट, Zomato ऑर्डर्स पर 40% तक की छूट, और हर 200 रुपये के खर्च पर 1 एज रिवॉर्ड पॉइंट जैसे बेनेफिट्स शामिल हैं। यह पहल महिलाओं को बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित करने की कोशिश है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे महिलाओं की बैंकिंग में हिस्सेदारी बढ़ेगी। वर्तमान में, भारत में कुल बैंक डिपॉजिट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8% है, जबकि कुल अकाउंट होल्डर्स में यह 36.4% है। यह अकाउंट महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

महिलाओं की बैंकिंग में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम महिलाओं को बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित करेगा। वर्तमान में भारत में कुल बैंक डिपॉजिट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8% है, जबकि कुल अकाउंट होल्डर्स में यह 36.4% है। यह नया अकाउंट महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

वुमेन एक्सपर्ट्स से मिलेगी गाइडेंस

एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने पर महिलाओं को वुमेन एक्सपर्ट्स से फाइनेंशियल गाइडेंस मिलेगी। इस अकाउंट के साथ डीमैट अकाउंट पर पहले साल कोई एनुअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगेगा। महिलाओं के लिए खास तौर पर तैयार किए गए स्टॉक्स के बास्केट में निवेश की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा, महिलाओं से जुड़े डायगनॉस्टिक टेस्ट्स पर 70% तक डिस्काउंट और दवाओं पर 10% तक की छूट मिलेगी। हालांकि, कई बैंकों के महिलाओं के लिए पहले से ही खास सेविंग्स अकाउंट मौजूद हैं।

First Published - December 6, 2024 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट