facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Axis Bank ने लॉन्च किया ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’, महिलाओं के लिए खास फायदे; जानें डिटेल्स

'एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट' के तहत बच्चों के अकाउंट को बिना किसी शुरुआती फंडिंग की शर्त के लिंक किया जा सकता है।

Last Updated- December 06, 2024 | 8:18 PM IST
Axis Bank
Representative Image

एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लिए खास सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है, जिसका नाम ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ (Axis ARISE Women’s Savings Account) है। यह अकाउंट खास तौर पर महिलाओं की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ महिलाओं को हेल्थकेयर बेनेफिट्स और कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आइए जानते हैं इस अकाउंट से जुड़ी सुविधाओं के बारे में…

महिलाओं के लिए डेडिकेटेड फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स

इस अकाउंट के साथ महिलाओं को डेडिकेटेड वुमेन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मदद मिलेगी। इसके अलावा, फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम के तहत परिवार के तीन सदस्य इस अकाउंट की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ के तहत बच्चों के अकाउंट को बिना किसी शुरुआती फंडिंग की शर्त के लिंक किया जा सकता है। इस अकाउंट के साथ लॉकर की सुविधाओं पर भी खास छूट मिलती है। पहले साल स्मॉल और मीडियम लॉकर पर कोई रेंटल चार्ज नहीं लगेगा, जबकि दूसरे साल लॉकर फीस पर 50% की छूट मिलेगी। इसके अलावा, ‘एराइज डेबिट कार्ड’ के साथ महिलाओं को कई फायदे दिए गए हैं। इस कार्ड पर POS ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 लाख रुपये तक और ATM ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये तक है। साथ ही, हर तिमाही एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और हर 200 रुपये खर्च करने पर 1 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Personal Loan लेने का बना रहे प्लान? तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, तुरंत मिल जाएगा अप्रूवल

एक्सिस बैंक के ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ के साथ महिलाओं को मुफ्त में NEO क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा, जिसमें कई आकर्षक लाभ शामिल हैं। इसमें BookMyShow पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट, Zomato ऑर्डर्स पर 40% तक की छूट, और हर 200 रुपये के खर्च पर 1 एज रिवॉर्ड पॉइंट जैसे बेनेफिट्स शामिल हैं। यह पहल महिलाओं को बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित करने की कोशिश है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे महिलाओं की बैंकिंग में हिस्सेदारी बढ़ेगी। वर्तमान में, भारत में कुल बैंक डिपॉजिट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8% है, जबकि कुल अकाउंट होल्डर्स में यह 36.4% है। यह अकाउंट महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

महिलाओं की बैंकिंग में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम महिलाओं को बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित करेगा। वर्तमान में भारत में कुल बैंक डिपॉजिट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8% है, जबकि कुल अकाउंट होल्डर्स में यह 36.4% है। यह नया अकाउंट महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

वुमेन एक्सपर्ट्स से मिलेगी गाइडेंस

एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने पर महिलाओं को वुमेन एक्सपर्ट्स से फाइनेंशियल गाइडेंस मिलेगी। इस अकाउंट के साथ डीमैट अकाउंट पर पहले साल कोई एनुअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगेगा। महिलाओं के लिए खास तौर पर तैयार किए गए स्टॉक्स के बास्केट में निवेश की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा, महिलाओं से जुड़े डायगनॉस्टिक टेस्ट्स पर 70% तक डिस्काउंट और दवाओं पर 10% तक की छूट मिलेगी। हालांकि, कई बैंकों के महिलाओं के लिए पहले से ही खास सेविंग्स अकाउंट मौजूद हैं।

First Published - December 6, 2024 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट