facebookmetapixel
फैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी₹230 का लेवल टच करेगा हाल में लिस्टेड शेयर, इश्यू प्राइस से 60% ऊपर; ब्रोकरेज ने कहा – दांव लगाएंदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का फैसला: सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरूरी

ऐ​क्सिस बैंक ने सिटीबैंक के कारोबार का अ​धिग्रहण पूरा किया, ग्राहकों की संख्या में गिरावट के कारण सौदे की रकम में आई कमी

अगले 18 महीनों में सिटी के ग्राहक पूरी तरह ऐ​क्सिस के तकनीकी प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे

Last Updated- March 01, 2023 | 10:27 PM IST
Axis: City portfolio can be profitable after 2025

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐ​क्सिस बैंक ने सिटीबैंक इंडिया का उपभोक्ता कारोबार और उसकी गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई सिटीकॉर्प फाइनैंस (इंडिया) लिमिटेड का उपभोक्ता कारोबार आज से ऐक्सिस बैंक का हो गया। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये में यह सौदा पूरा कर लिया। पहले इसमें 12,325 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जाहिर किया गया था।

सौदे की कीमत में गिरावट इसलिए आई क्योंकि ऐ​क्सिस के साथ जाने के इच्छुक ग्राहकों की संख्या अनुमान से कम रही। अब एकीकरण के लिए 18 महीने का समय तय किया गया है। इस दौरान सिटी के ग्राहकों को ऐ​क्सिस बैंक के तकनीकी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इस एकीकरण पर 1,500 करोड़ रुपये से अ​धिक खर्च होंगे।

ऐ​क्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग से मंजूरी मिलने के बाद महज सात महीनों के भीतर यह सौदा पूरा कर लिया गया है। इस सौदे की घोषणा पिछले साल मार्च में की गई थी।

इस लेनदेन में सिटीबैंक इंडिया का ऋण, क्रेडिट कार्ड, परिसंप​त्ति प्रबंधन एवं खुदरा बैंकिंग कारोबार शामिल है। साथ ही इसमें संपत्ति रेहन रखकर कर्ज देने का कारोबार – वा​णि​ज्यिक वाहन एवं निर्माण उपकरण ऋण- और सिटीकॉर्प फाइनैंस लिमिटेड का पर्सनल लोन कारोबार भी शामिल हैं।

चौधरी ने कहा, ‘हमने इस अ​धिग्रहण को निर्धारित समय-सीमा से पहले पूरा कर लिया है और इसके लिए हमें बाहर से रकम जुटाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। ऐ​क्सिस बैंक के प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले सिटीबैंक के कर्मियों के लिए आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं। प्रमुख मानदंडों में बदलाव काफी हद तक उम्मीद के अनुरूप रहेंगे।’

इस सौदे की घोषणा के समय ऐ​क्सिस बैंक ने अनुमान जाहिर किया था कि उसे सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख ग्राहक, 25 लाख क्रेडिट कार्डधारक, सिटी वेल्थ एवं निजी बैंकिंग से 1.11 लाख करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन परिसंप​त्तियां (एयूएम), 50,000 करोड़ रुपये की जमा, सिटीबैंक के 3,600 कर्मचारी और 1,600 कंपनियों के सैलरी अकाउंट हासिल होंगे।

अब सौदा पूरा हो चुका है और इस सौदे से ऐ​क्सिस बैंक को सिटीबैंक इंडिया के 24 लाख ग्राहक, करीब 22 लाख क्रेडिट कार्डधारक, सिटी वेल्थ एवं निजी बैंकिंग से 94,700 करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन परिसंप​त्तियां, करीब 40,000 करोड़ रुपये की जमा और सिटीबैंक के करीब 3,200 कर्मचारी मिले हैं। इसके अलावा 1,600 सुविधा कॉरपोरेट रिलेशन​शिप भी हासिल हुए हैं।

ऐ​क्सिस बैंक के ग्रुप ए​​ग्जिक्यूटिव एवं प्रमुख (बैंकिंग परिचालन एवं बदलाव) सुब्रत मोहंती ने कहा, ‘जब आप इस तरह के सौदे की घोषणा कर रहे थे तो उम्मीद की जा रही थी कि कुछ ग्राहक छोड़कर चले जाएंगे। हमने उनसे सहमति ली और उस प्रक्रिया में कुछ ग्राहक कम हो गए।’

सिटी इंडिया के सीईओ अंशु खुल्लर ने कहा, ‘हमें लगता है कि हमने अपने ग्राहकों और अपने लोगों के लिए सही जगह चुनी है। हमारे संस्थागत ग्राहकों का कारोबार काफी दमदार है और उसमें लगातार वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही भारत में मौजूद अवसरों पर हमारी नजर बरकरार रहेगी। हम इस देश की अद्वितीय प्रतिभाओं के साथ अपने 5 सिटी सॉल्यूशंस सेंटर के जरिये वै​श्विक कारोबार की मदद जारी रखेंगे।’

First Published - March 1, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट