facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

ऐ​क्सिस बैंक ने सिटीबैंक के कारोबार का अ​धिग्रहण पूरा किया, ग्राहकों की संख्या में गिरावट के कारण सौदे की रकम में आई कमी

अगले 18 महीनों में सिटी के ग्राहक पूरी तरह ऐ​क्सिस के तकनीकी प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे

Last Updated- March 01, 2023 | 10:27 PM IST
Axis: City portfolio can be profitable after 2025

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐ​क्सिस बैंक ने सिटीबैंक इंडिया का उपभोक्ता कारोबार और उसकी गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई सिटीकॉर्प फाइनैंस (इंडिया) लिमिटेड का उपभोक्ता कारोबार आज से ऐक्सिस बैंक का हो गया। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये में यह सौदा पूरा कर लिया। पहले इसमें 12,325 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जाहिर किया गया था।

सौदे की कीमत में गिरावट इसलिए आई क्योंकि ऐ​क्सिस के साथ जाने के इच्छुक ग्राहकों की संख्या अनुमान से कम रही। अब एकीकरण के लिए 18 महीने का समय तय किया गया है। इस दौरान सिटी के ग्राहकों को ऐ​क्सिस बैंक के तकनीकी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इस एकीकरण पर 1,500 करोड़ रुपये से अ​धिक खर्च होंगे।

ऐ​क्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग से मंजूरी मिलने के बाद महज सात महीनों के भीतर यह सौदा पूरा कर लिया गया है। इस सौदे की घोषणा पिछले साल मार्च में की गई थी।

इस लेनदेन में सिटीबैंक इंडिया का ऋण, क्रेडिट कार्ड, परिसंप​त्ति प्रबंधन एवं खुदरा बैंकिंग कारोबार शामिल है। साथ ही इसमें संपत्ति रेहन रखकर कर्ज देने का कारोबार – वा​णि​ज्यिक वाहन एवं निर्माण उपकरण ऋण- और सिटीकॉर्प फाइनैंस लिमिटेड का पर्सनल लोन कारोबार भी शामिल हैं।

चौधरी ने कहा, ‘हमने इस अ​धिग्रहण को निर्धारित समय-सीमा से पहले पूरा कर लिया है और इसके लिए हमें बाहर से रकम जुटाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। ऐ​क्सिस बैंक के प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले सिटीबैंक के कर्मियों के लिए आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं। प्रमुख मानदंडों में बदलाव काफी हद तक उम्मीद के अनुरूप रहेंगे।’

इस सौदे की घोषणा के समय ऐ​क्सिस बैंक ने अनुमान जाहिर किया था कि उसे सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख ग्राहक, 25 लाख क्रेडिट कार्डधारक, सिटी वेल्थ एवं निजी बैंकिंग से 1.11 लाख करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन परिसंप​त्तियां (एयूएम), 50,000 करोड़ रुपये की जमा, सिटीबैंक के 3,600 कर्मचारी और 1,600 कंपनियों के सैलरी अकाउंट हासिल होंगे।

अब सौदा पूरा हो चुका है और इस सौदे से ऐ​क्सिस बैंक को सिटीबैंक इंडिया के 24 लाख ग्राहक, करीब 22 लाख क्रेडिट कार्डधारक, सिटी वेल्थ एवं निजी बैंकिंग से 94,700 करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन परिसंप​त्तियां, करीब 40,000 करोड़ रुपये की जमा और सिटीबैंक के करीब 3,200 कर्मचारी मिले हैं। इसके अलावा 1,600 सुविधा कॉरपोरेट रिलेशन​शिप भी हासिल हुए हैं।

ऐ​क्सिस बैंक के ग्रुप ए​​ग्जिक्यूटिव एवं प्रमुख (बैंकिंग परिचालन एवं बदलाव) सुब्रत मोहंती ने कहा, ‘जब आप इस तरह के सौदे की घोषणा कर रहे थे तो उम्मीद की जा रही थी कि कुछ ग्राहक छोड़कर चले जाएंगे। हमने उनसे सहमति ली और उस प्रक्रिया में कुछ ग्राहक कम हो गए।’

सिटी इंडिया के सीईओ अंशु खुल्लर ने कहा, ‘हमें लगता है कि हमने अपने ग्राहकों और अपने लोगों के लिए सही जगह चुनी है। हमारे संस्थागत ग्राहकों का कारोबार काफी दमदार है और उसमें लगातार वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही भारत में मौजूद अवसरों पर हमारी नजर बरकरार रहेगी। हम इस देश की अद्वितीय प्रतिभाओं के साथ अपने 5 सिटी सॉल्यूशंस सेंटर के जरिये वै​श्विक कारोबार की मदद जारी रखेंगे।’

First Published - March 1, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट