Bank Holiday 2025: अगर आप अगस्त 2025 में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि इस महीने बैंक कई दिन बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों के साथ हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
राष्ट्रीय के साथ-साथ कई राज्यों के स्थानीय त्योहारों के चलते कुछ इलाकों में बैंक लगभग आधे महीने तक नहीं खुलेंगे। ऐसे में सलाह है कि आप अपने जरूरी काम अगस्त की शुरुआत में ही निपटा लें ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
अगस्त के महीने में पड़ने वाली इन छुट्टियों के दौरान नकद निकासी, चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं में देरी हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप ज़रूरी काम पहले ही कर लें।
हालांकि, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं इन छुट्टियों में भी उपलब्ध रहेंगी। इनके जरिए आप आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं और सरकारी नोटिफिकेशन के चलते उनमें बदलाव भी हो सकता है। इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी शाखा या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पुष्टि कर लें।