देश भर में बैंक कर्मी जनवरी के महीने में दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने गुरुवार को 30 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। कई अन्य मांगों के साथ ही बैंक कर्मी हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग कर रहे हैं। जिस पर अभी तक कोई सुनवाई न होने पर बैंक कर्मियों ने हड़ताल करने का फैसला किया है।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा, ‘इस बारे में कई बार लेटर लिखने के बाद भी हमारी मांग पर IBA [इंडियन बैंक्स एसोसिएशन] की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, यही कारण है कि 30 और 31 जनवरी को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।’
हड़ताल का फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई बैठक के बाद लिया गया।
सप्ताह में 5 दिन के काम के अलावा, यूनियन पेंशन के अपडेशन, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर तत्काल बातचीत शुरू करने और पर्याप्त भर्ती सहित अन्य की मांग कर रही हैं।