facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Bajaj Finserv Q2 Results 2025: 8% बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये हुआ बजाज ग्रुप की कंपनी का नेट प्रॉफिट, शेयरों में आई तेजी

Bajaj Finserv Q2FY25 Results: ब्याज आय (interest income) Q2FY25 में बढ़कर 16,571 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 13,090 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- October 23, 2024 | 2:50 PM IST
Tata company Trent can replace Bajaj Finserv in Sensex सेंसेक्स में टाटा की कंपनी ट्रेंट ले सकती है बजाज फिनसर्व की जगह

Bajaj Finserv Q2 Results: बजाज फिनसर्व लिमिटेड (BFS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में अपना समेकित शुद्ध लाभ (Bajaj Finserv consolidated net profit) 8 प्रतिशत बढ़ाकर 2,087 करोड़ रुपये दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (Q2FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,929 करोड़ रुपये था।

BSE में लिस्टेड बजाज फिनसर्व लिमिटेड बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस बिजनेस के लिए एक होल्डिंग एंटिटी है।

टोटल इनकम बढ़ी

बजाज फिनसर्व की समेकित कुल आय (consolidated total income) 30 प्रतिशत बढ़कर 33,704 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 26,023 करोड़ रुपये थी। BSE पर बजाज फिनसर्व का स्टॉक 2:39 बजे 1.61% की तेजी के साथ 1751 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख बिजनेस में दिखी मजबूती

बजाज फिनसर्व ने कहा कि Q2FY25 में हमारे प्रमुख व्यवसायों में मजबूत वृद्धि देखने को मिली। हालांकि, रिस्क मेट्रिक्स अलग-अलग सेक्टर्स में अलग रहे और हमारी कंपनियों ने जोखिम और वृद्धि के बीच संतुलन बनाए रखने पर फोकस किया।

BFS अपने उभरते व्यवसायों, जैसे बजाज फिनसर्व हेल्थ, बजाज फिनसर्व डायरेक्ट, बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट और बजाज फिनसर्व वेंचर्स का विस्तार जारी रखे हुए है। Q2FY25 में इन बिजनेस से 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जो पहले से भी अनुमानित था।

बजाज फिनसर्व की इंट्रेस्ट इनकम में इजाफा

ब्याज आय (interest income) Q2FY25 में बढ़कर 16,571 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 13,090 करोड़ रुपये थी। बीमा बिजनेस से प्रीमियम और अन्य ऑपरेटिंग इनकम Q2FY25 में बढ़कर 13,252 करोड़ रुपये हो गई, जो Q2FY24 में 10,977 करोड़ रुपये थी। फीस और कमीशन इनकम घटकर Q2FY25 में 1,271 करोड़ रुपये रह गई, जो Q2FY24 में 1,371 करोड़ रुपये थी।

जहां एक तरफ बजाज फिनसर्व की वित्त लागत (finance cost) बढ़कर 6,045 करोड़ रुपये हो गई, जो Q2FY24 में 4,449 करोड़ रुपये थी, वहीं Q2FY25 में भुगतान किए गए क्लेम 6,450 करोड़ रुपये हो गए, जो Q2FY24 में 5,085 करोड़ रुपये थे।

बजाज फिनसर्व के फीस और कमीशन खर्च Q2FY25 में बढ़कर 2,121 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,653 करोड़ रुपये थे। फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के लोन देने से संबंधित क्षतिपूर्ति खर्च (impairment expenses) Q2FY25 में बढ़कर 1,909 करोड़ रुपये हो गए, जो Q2FY24 में 1,077 करोड़ रुपये थे।

First Published - October 23, 2024 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट