facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

अमित शाह का फरमान, 15 दिन में खत्म करो निष्क्रिय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के दौरान चिंता जताते हुए कहा था कि राज्य इस प्रक्रिया में बहुत समय ले रहे हैं।

Last Updated- December 31, 2024 | 10:40 PM IST
Centre last week unveiled a plan for the world’s largest grain storage facility within the cooperative sector,

किसी परिसमापक को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) की संपत्ति, दावों, बहीखाते, रिकॉर्ड और दस्तावेज को कब्जे में लेने के बाद परिसमापन यानी किसी कंपनी का वैधानिक अस्तित्व समाप्त करने की प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करनी चाहिए। परिसमापन के लिए हालिया मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में यह बात कही गई है।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के दौरान चिंता जताते हुए कहा था कि राज्य के सहकारी विभागों के अधिकारियों को संबंधित राज्य सहकारी समिति अधिनियम के मानदंड के अनुसार निष्क्रिय पड़े पीएसीएस को चिह्नित करने में सात दिन से अधिक समय नहीं लेना चाहिए। निष्क्रिय पीएसीएस और वृहद क्षेत्र की बहुउद्देशीय समितियों (एलएएमपीएस) के परिसमापन के लिए सभी राज्य सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को मानक संचालन प्रक्रिया हाल में जारी की गई थी और उन्हें यथोचित संशोधन कर अपनाने की सलाह दी गई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया, ‘इससे निष्क्रिय पीएसीएस और एलएएमपीएस का परिसमापन 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो जाएगा।’ एलएएमपीएस या वृहद क्षेत्र की बहुउद्देशीय समितियां ऐसी सहकारी समितियां होती हैं जिनका गठन सरकार ने जनजाति क्षेत्रों के विकास और पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों के लिए किया है।

एक बार निष्क्रिय पीएसीएस का परिसमापन होने पर उनकी जगह नई समितियां आ जाएंगी। इससे अगले पांच वर्ष में 2 लाख नई सक्रिय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को स्थापित करने का लक्ष्य शीघ्र हासिल किया जा सकेगा। अभी भारत में करीब 1.05 लाख पीएसीएस हैं और इनमें से सिर्फ 65,000 सक्रिय हैं।

इन नए 2 लाख नए पीएसीएस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नाबार्ड पहले चरण में 22,750 व दूसरे चरण में 47,250 समितियों की स्थापना करेगा। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) पहले चरण में 56,500 पीएसीएस की स्थापना करेगा और 46,500 पुराने पीएसीएस को फिर से सक्रिय करेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड पहले चरण में 6,000 नई समितियां बनाएं और मौजूदा 5,500 पीएसीएस को फिर से सक्रिय करेगा।

देश में त्रिस्तरीय सहकारी ऋण ढांचे में पीएसीएस सबसे निचला स्तर है और 13 करोड़ से अधिक किसान इसके सदस्य हैं।

बीते कुछ वर्षों के आंकड़े के अनुसार देश में सभी इकाइयों से दिए गए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण में पीएसीएस की हिस्सेदारी 41 फीसदी (3.01 करोड़ किसान) है। पीएसीएस ने 95 फीसदी किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लघु और सीमांत किसानों को दिए थे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साल 2022 में 63,000 पीएसीएस की कंप्यूटिंग के लिए 2,516 करोड़ रुपये से अधिक के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम को मंजूरी दी थी।

First Published - December 31, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट