facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Allianz भारत में बीमा सेक्टर में निवेशक ही नहीं, ऑपरेटर के रूप में भी बढ़ाएगा भागीदारी

बजाज फिनसर्व के साथ 24,180 करोड़ रुपये के सौदे के बाद आलियांज भारतीय बीमा बाजार में नए अवसरों की तलाश में, ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ लक्ष्य में सहयोग का संकेत

Last Updated- March 18, 2025 | 10:38 PM IST
Insurance

जर्मनी की कंपनी आलियांज न सिर्फ निवेशक, बल्कि ऑपरेटर के रूप में भी भारत के बीमा बाजार में नए अवसर तलाशेगी। कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, ‘भारत आलियांज के मुख्य वृदि्ध वाले बाजारों में बना रहेगा। आलियांज भविष्य में भारतीय बीमा बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए न केवल एक निवेशक के रूप में बल्कि एक ऑपरेटर के रूप में भी नए अवसरों की तलाश करेगी।’

जर्मनी की वित्तीय सेवा कंपनी आलियांज द्वारा बजाज फिनसर्व के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह बयान आया है। इस समझौते तहत कंपनी बजाज फिनसर्व के साथ बीमा के अपने संयुक्त उद्यमों – बजाज आलियांज लाइफ (बीएएलआईसी) और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (बीएजीआईसी) में अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी कुल 24,180 करोड़ रुपये या 2.6 अरब यूरो में बेचेगी। बजाज समूह बीएएलआईसी में 10,400 करोड़ रुपये में और बीएजीआईसी में 13,780 करोड़ रुपये में 26 फीसदी हिस्सेदारी आलियांज से खरीदेगा। यह सौदा आवश्यक नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर है। मंजूरियां मिलने में कुछ महीने लग सकते हैं।

शेयरों के हस्तांतरण और आलियांज के संयुक्त उद्यमों के प्रमोटर के रूप में काम बंद होने पर आलियांज एसई और बजाज फिनसर्व के बीच संयुक्त उद्यम समझौते भी समाप्त हो जाएंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘जैसे ही रकम उपलब्ध होगी, आलियांज उनके उपयोग के लिए ऐसे विकल्पों पर विचार करेगी, जो कंपनी की रणनीतिक महत्त्वाकांक्षाओं में मददगार हों, जिसमें भारत में संभावित नए अवसरों में बिक्री आय का पुनर्निवेश भी शामिल है।’ कंपनी ने आगे कहा है कि वह पूंजी लगाने और भारत सरकार के ‘2047 तक सबसे लिए बीमा’ का लक्ष्य हासिल करने में मदद के लिए अपने वैश्विक अनुभव का इस्तेमाल करेगी।

First Published - March 18, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट