facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Allianz भारत में बीमा सेक्टर में निवेशक ही नहीं, ऑपरेटर के रूप में भी बढ़ाएगा भागीदारी

बजाज फिनसर्व के साथ 24,180 करोड़ रुपये के सौदे के बाद आलियांज भारतीय बीमा बाजार में नए अवसरों की तलाश में, ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ लक्ष्य में सहयोग का संकेत

Last Updated- March 18, 2025 | 10:38 PM IST
Insurance

जर्मनी की कंपनी आलियांज न सिर्फ निवेशक, बल्कि ऑपरेटर के रूप में भी भारत के बीमा बाजार में नए अवसर तलाशेगी। कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, ‘भारत आलियांज के मुख्य वृदि्ध वाले बाजारों में बना रहेगा। आलियांज भविष्य में भारतीय बीमा बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए न केवल एक निवेशक के रूप में बल्कि एक ऑपरेटर के रूप में भी नए अवसरों की तलाश करेगी।’

जर्मनी की वित्तीय सेवा कंपनी आलियांज द्वारा बजाज फिनसर्व के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह बयान आया है। इस समझौते तहत कंपनी बजाज फिनसर्व के साथ बीमा के अपने संयुक्त उद्यमों – बजाज आलियांज लाइफ (बीएएलआईसी) और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (बीएजीआईसी) में अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी कुल 24,180 करोड़ रुपये या 2.6 अरब यूरो में बेचेगी। बजाज समूह बीएएलआईसी में 10,400 करोड़ रुपये में और बीएजीआईसी में 13,780 करोड़ रुपये में 26 फीसदी हिस्सेदारी आलियांज से खरीदेगा। यह सौदा आवश्यक नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर है। मंजूरियां मिलने में कुछ महीने लग सकते हैं।

शेयरों के हस्तांतरण और आलियांज के संयुक्त उद्यमों के प्रमोटर के रूप में काम बंद होने पर आलियांज एसई और बजाज फिनसर्व के बीच संयुक्त उद्यम समझौते भी समाप्त हो जाएंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘जैसे ही रकम उपलब्ध होगी, आलियांज उनके उपयोग के लिए ऐसे विकल्पों पर विचार करेगी, जो कंपनी की रणनीतिक महत्त्वाकांक्षाओं में मददगार हों, जिसमें भारत में संभावित नए अवसरों में बिक्री आय का पुनर्निवेश भी शामिल है।’ कंपनी ने आगे कहा है कि वह पूंजी लगाने और भारत सरकार के ‘2047 तक सबसे लिए बीमा’ का लक्ष्य हासिल करने में मदद के लिए अपने वैश्विक अनुभव का इस्तेमाल करेगी।

First Published - March 18, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट