facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

Airtel Payments Bank: एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वॉलेट 49% घटे

जनवरी से जून के बीच वॉलेट संख्या में गिरावट के बावजूद लेनदेन में 16.8% की वृद्धि

Last Updated- July 03, 2024 | 11:49 PM IST
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहकों की संख्या बढ़ी : सीईओ , Number of new customers of Airtel Payments Bank increased: CEO

दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने इस साल जनवरी से जून के बीच अपने निष्क्रिय वॉलेट हटा दिए, जिसके बाद उसके प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट (पीपीआई) वॉलेट में करीब 49 फीसदी कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। गुरुग्राम की कंपनी के पास इस साल जनवरी में करीब 7.25 करोड़ पीपीआई वॉलेट थे, जो मई में घटकर 3.67 करोड़ बकाया वॉलेट रह गए।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अनुव्रत विश्वास ने कहा, ‘हमने हाल ही में निष्क्रिय वॉलेट को हटाकर अपनी प्रणाली को बेहतर करने का प्रयास किया है। ग्राहकों से बातचीत करने के बाद इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।’

मगर इस साल इसी अवधि के दौरान पीपीआई वॉलेट से कंपनी के लेनदेन की मात्रा में वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल जनवरी में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए कंपनी के पीपीआई वॉलेट के जरिये 60.5 लाख लेनदेन किए गए। यह मई में बढ़कर 70.7 लाख हो गए, जो पांच महीनों के अवधि में 16.8 फीसदी की मात्रात्मक वृद्धि है। रकम भेजने के मोर्चे पर ऐसे लेनदेन जनवरी के 20,659 से बढ़कर मई में 28,642 हो गए।

पेमेंट्स बैंक खंड में एयरटेल पेमेंट्स बैंक (एयरटेल पीबी) ने जनवरी में रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पेटीएम पीबी) पर सख्ती के बाद भी पीपीआई वॉलेट में बड़ी गिरावट दर्ज की है। यह गिरावट ऐसे वक्त में दर्ज की गई जब उद्योग के जानकारों को लगता था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब प्रतिस्पर्धी कंपनियों का रुख करेंगे।

जनवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास 63.07 करोड़ पीपीआई वॉलेट थे, जो मई में करीब 40 फीसदी घटकर 38.05 करोड़ रह गए। खबर लिखे जाने तक पेटीएम पीबी ने सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

First Published - July 3, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट