facebookmetapixel
2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूत

एआईजी को आखिर मिल गया जीवनदान

Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 PM IST

दुनिया के सबसे बड़े बीमाकर्ता अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (एआईजी) को लीमन की राह पर जाने से बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है।


इस कड़ी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड ने उसके लिए 85 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी दे दी है।  हालांकि इससे दो दिन पहले ही अमेरिकी अधिकारियों ने लीमन की इसी तरह की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था।

नतीजतन उसे दिवालिया होने के लिए याचिका दायर करनी पड़ी थी। एआईजी को दो साल के लिए यह कर्ज अपनी 79.9 फीसदी इक्विटी के एवज में मिलेगा। इसके लिए एआईजी को तीन माह वाले लंदन इंटरबैंक ऑफर्ड रेट यानी लाइबर से 8.5 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा यानी उसे कुल 11.5 फीसदी की दर से यह कर्ज मिलेगा।

हालांकि इसके बाद भी यह एआईजी के लिए यह बड़ी राहत की बात है। इससे वह अपनी परिसंपत्तियों की व्यापक बिक्री के जरिए जल्द जल्द से कर्ज लौटा सकेगा। लुमिज सेल्स एंड कंपनी के बांड मैनेजर डेनियल फुज ने फेडरल बोर्ड के इस निर्णय को वित्तीय बाजार के लिए बड़ी राहत की बात बताई है।

वॉल स्ट्रीट जनरल को आज दूसरी अच्छी खबर बार्क्ले से मिली जो लीमन के कई हिस्सों को 17.5 अरब डॉलर में खरीदने को राजी हो गया है। उन्होंने कहा, एआईजी अपने साथ दुनियाभर में कई लोगों को और कंपनियों को ले डूबता। यह वित्तीय बाजार के लिए बड़ी राहत की बात है।

एआईजी को यह पैकेज मिलने की खबर का शेयर बाजार पर अच्छा असर पड़ा और यह तेजी से आगे बढ़ा। डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आई। इससे पहले लीमन की ओर से दिवालिया होने की याचिका दायर करने और एआईजी के खस्ताहाल होने की खबरों से अमेरिकी शेयर बाजार में सात साल बाद किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट आई।

दो अन्य बड़े अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली की हालत में भी उम्मीद के विपरीत सुधार हुआ है। एआईजी को 85 अरब डॉलर का कर्ज दिए जाने के बाद से अब तक अमेरिकी सरकार अपने वित्तीय बाजार और हाउसिंग बाजार को स्थिर करने के लिए 700 अरब डॉलर बाजार में पंप कर चुका है।

सरकार को इस धन में से अधिकांश वापस मिलने की उम्मीद है क्योंकि इससे कीमतों में गिरावट का सिलसिला थमा है। फेडरल रिजर्व की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति में एआईजी के दिवालिया होने से पहले से ही खस्ताहाल वित्तीय बाजार बुरी तरह से चरमरा जाता और कर्ज की लागत काफी ऊपर चली जाती।

एआईजी को बचाया पर लीमन को क्यों नहीं: अमेरिकी फेडरल के अनुसार लीमन की तरह एआईजी को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता था। एआईजी को उबारने के लिए हुई बैठक में फेड चेयरमैन बेन बेरनांके, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव हेनरी पॉल्सन और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के चेयरमैन क्रिस्टोफोर कॉक्स शामिल थे। एआईजी के बोर्ड में भी व्यापक फेरबदल किया गया है।

First Published - September 17, 2008 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट