Mumbai: Maharashtra Governor CP Radhakrishnan stands in a queue at a polling station to cast his vote during the state Assembly elections, in Mumbai, Wednesday, Nov. 20, 2024. (PTI Photo) (PTI11_20_2024_000055B)
महाराष्ट्र में बुधवार सुबह नौ बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। गढ़चिरौली जिले में मतदान के पहले दो घंटों में 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिले के अरमोरी विधानसभा क्षेत्र में 13.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में 7.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
भांडुप और मुलुंड उपनगरों में 10.59 प्रतिशत और 10.71 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंबई शहर में 6.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, कोलाबा में 5.35 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वर्ली में 3.78 प्रतिशत मतदान हुआ।