कांग्रेस के साथ गठबंधन पर असमंजस को खत्म करते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधान सभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है। पार्टी ने सोमवार को अपने 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी कर दी।
यह निर्णय आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बातचीत लंबे समय तक जारी रहने तथा 12 सितंबर को चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि के मद्देनजर लिया गया है। राज्य में मतदान 5 अक्टूबर और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
आप ने नारायणगढ़, असंध, समालखा, उचाना कलां, डबवाली, महम, रोहतक, बहादुरगढ़, बादली, बेरी, महेंद्रगढ़ और बादशाहपुर से उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस इन सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZUBcquwM0x
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 9, 2024
कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि हम पहले दिन से ही सभी 90 सीट के लिए तैयारी कर रहे हैं। चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। इसलिए अब इंतजार खत्म हुआ।’
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/9d7z63IUab
— AAP Haryana (@AAPHaryana) September 9, 2024