दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणापत्र जारी किया
Delhi Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र “संकल्प पत्र पार्ट-II” जारी किया। पार्टी ने इसे अपने राज्य कार्यालय में लॉन्च किया।
इस घोषणापत्र में दिल्ली के विकास से जुड़े कई अहम वादे किए गए हैं। बीजेपी ने इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस करने की बात कही है। पार्टी का कहना है कि यह घोषणापत्र दिल्ली के लोगों की जरूरतों और उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
संकल्प पत्र पार्ट-II को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जारी किया, जबकि पहला भाग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पेश किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी ने पहले भाग में राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा वेलफेयर स्कीम्स को जारी रखने का वादा किया था।
भाजपा नेता ठाकुर ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया है। इन योजनाओं में जरूरतमंद स्टूडेंट्स को किंडरगार्टन से लेकर पोस्टग्रेजुएट लेवल तक मुफ्त एजुकेशन देने का वादा किया गया है।
घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि UPSC और राज्य PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को 15,000 रुपये तक का फाइनेंशियल इंसेंटिव मिलेगा, जो दो बार के प्रयास के लिए दिया जाएगा।
ठाकुर ने ऐलान किया कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक कोर्सेस करने वाले SC कम्युनिटी के स्टूडेंट्स को हर महीने 1,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के लिए 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस देने का वादा किया है। इसके लिए ऑटो-टैक्सी ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा।
इसी तरह, घरेलू कामगारों के लिए भी एक वेलफेयर बोर्ड बनाने की बात कही गई है, जिसमें इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: क्या मोदी सरकार बजट 2025 में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़े फैसले लेगी?
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है, तो आप सरकार के ‘घोटालों’ और ‘अनियमितताओं’ की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया जाएगा।
ठाकुर ने दिल्ली में जल जीवन मिशन को सही तरीके से लागू न कर पाने के लिए आप सरकार की आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने और जनकल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी।
हाल ही में, 17 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें मौजूदा वेलफेयर स्कीम्स जारी रखने का वादा किया गया है। साथ ही, 60-70 साल के वरिष्ठ नागरिकों को 2,500 रुपये और 70 साल से अधिक उम्र वालों को 3,000 रुपये की मंथली पेंशन देने की बात कही गई है।
महिलाओं के लिए भाजपा ने मातृ सुरक्षा वंदना योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये और छह पोषण किट्स देने का वादा किया गया है।
गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली में आखिरी बार 27 साल पहले सरकार बनाई थी। इसके बाद से वह लगातार सत्ता से बाहर है। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को सिर्फ तीन और आठ सीटें ही मिली थीं।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP के चुनावी घोषणापत्र को ‘‘देश के लिए खतरनाक’’ करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर BJP सत्ता में आती है, तो वह सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और मोहल्ला क्लीनिक जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म कर सकती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, ‘‘BJP का असली एजेंडा सामने आ चुका है। अगर वे सत्ता में आए तो मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे, स्वास्थ्य सुविधाओं पर रोक लगाएंगे और गरीबों का जीना मुश्किल कर देंगे। ये आम आदमी पर सीधा हमला है।’’
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि BJP को वोट न दें क्योंकि उनकी नीतियां देश के भविष्य और गरीबों के जीवन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
केजरीवाल ने BJP के घोषणापत्र को ‘‘सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने की प्लानिंग’’ बताया और कहा कि ये सेवाएं गरीबों के लिए लाइफलाइन की तरह हैं।
हालांकि, BJP ने अभी तक इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है।