facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचीं, राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी

भाजपा गुरुवार को बुलाएगी संसदीय दल की बैठक, मुख्यमंत्री नियुक्तियों पर होगी चर्चा

Last Updated- December 07, 2023 | 3:44 PM IST
RJ polls: Vasundhara Raje wins

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंचीं, जिससे राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर मीडिया में अटकलों का नया दौर शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक इस पद के लिए अपने फैसले की घोषणा नहीं की है, जिससे राज्य विधानसभा चुनावों के बाद कई प्रमुख नेताओं के दौड़ में होने के कारण चर्चा और प्रत्याशा बढ़ गई है।

टॉप दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं, जो पिछली दो बार पार्टी के राज्य में सत्ता में रहने के दौरान इस पद पर रह चुकी हैं, साथ ही राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा मैदान में उतारे गए अन्य संसद सदस्यों (सांसद) भी शामिल हैं। अन्य शीर्ष दावेदारों में पूर्व सांसद दीया कुमारी (विद्याधर नगर से निर्वाचित विधायक), बाबा बालक नाथ (तिजारा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी), और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से विजेता) शामिल हैं। मैदान में उतारे गए सांसदों के अलावा, कई रिपोर्टों में सुझाव दिया गया है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी भी इस पद के लिए फेवरेट हैं।

झालरापाटन सीट बड़े अंतर से जीतने के बाद राजे ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अपनी बहू से मिलने आई हूं।” हालांकि, जिस वक्त वह एयरपोर्ट पर नजर आईं, सवाल उठ रहे हैं क्योंकि भाजपा गुरुवार को संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में संसदीय दल की बैठक बुलाने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक में भाग लेंगे, जहां मुख्यमंत्री नियुक्तियों के संबंध में निर्णयों की घोषणा की जा सकती है।

विधानसभा चुनाव में 199 सीटों में से 115 सीटें हासिल कर बीजेपी राजस्थान में राज्य सरकार बनाएगी। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने 69 सीटें हासिल कीं। (एजेंसियों के इनपुट के साथ)

First Published - December 7, 2023 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट