facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने महान हस्तियों के पैनोरमा के लिए 18 करोड़ रुपये मंजूर किए

वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित इस पहल को पूरी तरह से राज्य के पर्यटन विकास कोष द्वारा फंड किया जाएगा।

Last Updated- October 04, 2023 | 6:42 PM IST
Rajasthan CM Ashok Gehlot- BS

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के चार जिलों में उल्लेखनीय हस्तियों के सम्मान में पैनोरमा बनाने के लिए 18 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मंगलवार को की गई इस घोषणा का उद्देश्य राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना और युवाओं को राज्य की प्रतिष्ठित हस्तियों के बारे में बताना है।

मंगलवार को आधिकारिक बयान के अनुसार, जयपुर में स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य पैनोरमा बनेगा, और बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा बनेगा, दोनों का बजट 4 करोड़ रुपये होगा। अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा का निर्माण होगा, और जैसलमेर में पोखरण इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा का घर होगा, दोनों को 5 करोड़ रुपये का समर्थन प्राप्त होगा।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित इस पहल को पूरी तरह से राज्य के पर्यटन विकास कोष द्वारा फंड किया जाएगा। राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में धार्मिक स्थलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

पैनोरमा का लक्ष्य सांस्कृतिक केंद्र बनना है, जो इन व्यक्तित्वों के जीवन और योगदान के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जिससे आगंतुकों को देश के इतिहास और विरासत से जुड़ने का मौका मिलता है।

इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार पर्यटक स्थलों के आसपास इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा रही है और इन स्थलों को बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए परिवहन में सुधार कर रही है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में एक पर्यटन फैसिलिटी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलवे के विद्युतीकरण की घोषणा की और कहा कि क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चित्तौड़गढ़-नीमच रेलवे लाइन को दोगुना किया जाएगा।

कथित तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर 650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राज्य सरकार और केंद्र दोनों इस क्षेत्र में भारी निवेश करके राज्य की पर्यटन क्षमता का लाभ उठाने के लिए काम कर रहे हैं।

First Published - October 4, 2023 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट