facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

नड्डा और खरगे को नोटिस, चुनाव में सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं

आयोग ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने भाषणों में संविधान को नष्ट करने जैसे आरोप लगाने से परहेज करें।

Last Updated- May 22, 2024 | 11:56 PM IST
Election Commission to announce assembly elections for Delhi today

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारकों को निर्देश दिया कि वे समाज को बांटने वाले भाषण न दें और धार्मिक या सांप्रदायिक आधार पर प्रचार करने से बचें। आयोग ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने भाषणों में संविधान को नष्ट करने जैसे आरोप लगाने से परहेज करें।

दोनों दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने बीते 25 अप्रैल को उनके राष्ट्रीय अध्यक्षों- भाजपा के जेपी नड्डा और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस देकर जवाब मांगा था।

नड्डा को विपक्ष के इस आरोप पर नोटिस जारी किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में विभाजनकारी भाषण दिया था, जबकि कांग्रेस को आयोग ने भाजपा के इस आरोप पर नोटिस दिया था कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि यदि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में लौटी तो वह संविधान को बदल देगी।

आयोग ने नोटिस में कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि स्टार प्रचारकों के बयान एक खास चलन का अनुसरण करते हैं और ऐसे विमर्श पैदा करते हैं जो आदर्श आचार संहिता के बाद भी नुकसानदेह हो सकते हैं। विपक्षी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें लोक सभा चुनाव में जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचने की नसीहत दी है। आयोग ने कहा कि चुनाव में देश के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी सकती।

निर्वाचन आयोग ने दोनों पार्टियों को आदर्श आचार संहिता के उन प्रावधानों की याद दिलाई जो कहते हैं कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार किसी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो आपसी मतभेद को बढ़ा सकती है या नफरत पैदा कर सकती है या विभिन्न जातियों, समुदायों, धर्म या भाषा के बीच तनाव का कारण बनती है।

आयोग ने भाजपा से समाज को बांटने वाले चुनाव प्रचार पर रोक लगाने को कहा। आयोग ने उम्मीद जताई कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में भाजपा भारत के समग्र और संवेदनशील ताने-बाने के व्यावहारिक पहलुओं के मद्देनजर प्रचार के तरीकों का पूरी तरह से पालन करेगी।

अग्निवीर योजना पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए आयोग ने कांग्रेस से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि उसके स्टार प्रचारक और उम्मीदवार ऐसे बयान न दें जिससे यह गलत धारणा बने कि संविधान को समाप्त किया जा सकता है। (साथ में एजेंसियां)

First Published - May 22, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट