facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

MP की महिलाओं को सीएम शिवराज की बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये; जानें कैसे करें आवेदन

योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में हर माह 1,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी।

Last Updated- August 24, 2023 | 5:36 PM IST

मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना रविवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल जंबूरी मैदान में एक बड़े आयोजन में इस योजना की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए पांच मार्च का दिन चुना जो उनका 64वां जन्मदिन भी है।

योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में हर माह 1,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी। सरकार ने हालिया बजट में इस योजना के लिए पहले साल 8,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने योजना का पहला फॉर्म भोपाल की एक महिला का भरा और योजना की शुरुआत की। उन्होंने अपनी सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘लाड़ली लक्ष्मी’ का भी जिक्र किया। इस योजना के तहत पढ़ाई तथा आयु के अलग-अलग चरणों में लड़कियों के खातों में धनराशि डाली जाती है। उन्होंने कहा कि यह योजना नहीं बल्कि महिलाओं की जिंदगी बचाने का महा अभियान है।

योजना के फॉर्म भरने के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय तथा आंगनबाड़ी में शिविर लेाए जाएंगे। यह प्रक्रिया आगामी 25 मार्च से आरंभ होगी। आवेदनों की जांच के बाद जून में महिलाओं के बैंक खातों में योजना की पहली किस्त आएगी।

किन्हें मिलेगा लाभ?

योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक की आयु की विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता या विधवा महिलाओं के बैंक खातों में प्रति माह 1,000 रुपये की राशि डाली जाएगी। योजना की शर्तों के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन भी नहीं होनी चाहिए। परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए तथा चार पहिया वाहन का मालिक भी नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त भी कुछ शर्तें हैं जिनके आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 5.40 करोड़ मतदाताओं में से 2.60 करोड़ महिलाएं हैं। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उस लिहाज से इस घोषणा को अहम माना जा रहा है।

First Published - March 5, 2023 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट