facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, 2026 के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत

MP: अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना समझूंगा – शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चार बार एमपी के सीएम रहे और वह पांच बार सांसद रह चुके हैं। ऐसे में अनुमान यही है कि 2024 लोकसभा चुनाव में वह प्रदेश में पार्टी के प्रमुख शिल्पकार होंगे।

Last Updated- December 12, 2023 | 5:05 PM IST
Bhopal: Former Madhya Pradesh chief minister Shivraj Singh Chouhan
Bhopal: Former Madhya Pradesh chief minister Shivraj Singh Chouhan

‘एक बात मैं बड़ी विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा।’ मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय (लगभग 17 वर्ष) तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह बात कहते हुए लगभग साफ कर दिया कि उनका दिल्ली जाने का कोई इरादा नहीं है।

हालिया विधानसभा चुनाव भी उनके मुख्यमंत्री रहते हुए लड़े गए और चुनाव के तुरंत बाद जब प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था तभी उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मिशन 29 का ऐलान करके अपने इरादे जता दिए थे। मिशन 29 के तहत प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विश्लेषकों द्वारा हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन (230 में से 163 सीटों पर जीत) का श्रेय शिवराज सिंह चौहान की फ्लैगशिप योजना लाड़ली बहना और चुनाव प्रचार में उनकी मेहनत को दिया जा रहा है।

सोमवार को विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि मई 2024 तक संगठन का काम सौंपने के बाद उन्हें केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : मोहन यादव 2021 में आए थे सुर्खियों में, अब बने मध्य प्रदेश के नए CM; प्रदेश को मिली दो उपमुख्यमंत्रियों की भी सौगात

एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘चौहान पुरानी शैली के राजनेता हैं जो किसी उम्मीद में नहीं बल्कि अपनी विचारधारा के प्रति लगाव के कारण राजनीति में हैं। यही वजह है कि किसी भी मौके पर उन्होंने बगावती तेवर नहीं दिखाये। आगे भी पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसे निभाएंगे। फिलहाल जो चौंकाने वाला सिलसिला चल रहा है उसके चलते कोई अनुमान लगाना फिजूल है। हो सकता है पार्टी उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में लड़ने को कहे। यह भी संभव है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनका चयन किया जाए।’

शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और वह पांच बार सांसद रह चुके हैं। ऐसे में अनुमान यही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह प्रदेश में पार्टी के प्रमुख शिल्पकार होंगे।

First Published - December 12, 2023 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट