facebookmetapixel
Opening Bell: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; Coforge में 6% उछाल, SBI Life 3.5% ऊपरसीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

MP Elections: विजयवर्गीय को चुनावी समर में धकेला गया, कांग्रेस ने ली चुटकी

कांग्रेस ने विजयवर्गीय द्वारा उनकी चुनावी उम्मीदवारी पर बार-बार अचंभा जताए जाने पर चुटकी ली है।

Last Updated- September 27, 2023 | 8:18 PM IST
Kailash Vijayvargiya

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने पर एक बार फिर अचंभा जताया है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें अपने उम्मीदवार बनने पर अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।

विजयवर्गीय ने इंदौर में मंगलवार रात भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उम्मीदवार हूं। मैं आपसे सच कह रहा हूं। मुझे लग ही नहीं रहा है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया हूं।”

उन्होंने कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की एक प्रतिशत भी इच्छा नहीं थी। भाजपा महासचिव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुहल करते हुए कहा कि चूंकि वह बड़े नेता हो गए हैं, इसलिए उनकी उम्मीदवारी घोषित होने से पहले उन्हें लग रहा था कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग स्थानों पर भाषण देने जाना होगा और अब वह लोगों के सामने हाथ जोड़ने कहां जाएंगे।

विजयवर्गीय के मुताबिक उनकी उम्मीदवारी घोषित होने से पहले योजना बनाई गई थी कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रचार के लिए हर रोज आठ स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे जिनमें से पांच स्थानों पर वह हेलिकॉप्टर के जरिये पहुंचेंगे, जबकि तीन अन्य स्थानों तक पहुंचने के लिए कार का सहारा लेंगे।

भाजपा के 67 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘..पर आप जो सोचते हो, वह होता कहां है। भगवान की जो इच्छा होती है, वही होता है। भगवान की ऐसी इच्छा थी कि मैं चुनाव लड़ूं और एक बार फिर से जनता के बीच जाऊं।’’

विजयवर्गीय अपने गृहनगर इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से चुनावी समर में उतरेंगे। फिलहाल कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला विधानसभा में इस सीट की नुमाइंदगी करते हैं। विजयवर्गीय ने सोमवार रात भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा था, ‘‘चुनावी टिकट मिलने से मैं आश्चर्यचकित हूं। भाजपा संगठन द्वारा मुझे फिर से चुनावी राजनीति में भेजा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’’

कांग्रेस ने विजयवर्गीय द्वारा उनकी चुनावी उम्मीदवारी पर बार-बार अचंभा जताए जाने पर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, ‘‘लगता है कि भाजपा के बडे़ नेताओं की अंदरूनी खींचतान के चलते विजयवर्गीय को उनकी इच्छा के विरुद्ध चुनावी समर में धकेल दिया गया है। विजयवर्गीय जैसे वरिष्ठ नेता को विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया जाना ऐसा ही है, जैसे पुलिस थाने के किसी प्रभारी को पदावनत कर हवलदार बना दिया जाए।’’

First Published - September 27, 2023 | 8:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट