रविवार को, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। पिछली नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल (2019-2024) के कई प्रमुख नेताओं को नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। दिलचस्प बात यह है कि रविवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गठबंधन सहयोगियों के 22 नेताओं को पार्टी अध्यक्ष ने मीटिंग के लिए बुलाया था।
मीटिंग में निवर्तमान सरकार के कई मंत्री मौजूद नहीं थे। खुले शब्दों में कहें, तो मोदी 2.0 में जिन 20 प्रमुख भाजपा नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया था, उन्हें नए मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं किया गया।
इन नेताओं को न तो कोई कॉल आया और न ही वे प्रधानमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में शामिल हुए। ऐसे में हम आपको उन बीजेपी नेताओं की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें इस बार सरकार गठन के दौरान दरकिनार कर दिया गया।