लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान होगा। इनमें मध्य प्रदेश की इंदौर सीट शामिल है जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और फिर जाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। बम के सीट छोड़ने के बाद कांग्रेस ने मतदाताओं से नोटा बटन दबाने की अपील की है।
आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोक सभा सीट और विधान सभा की 175 सीट पर भी चुनाव होंगे। ओडिशा की 146 विधान सभा सीट में से 28 और 21 लोक सभा सीट में से चार सीट के प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।
तीसरे चरण तक 283 सीट यानी 52 फीसदी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका और सोमवार की शाम तक 543 सीट में से 379 यानी 70 फीसदी सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदान वाले दिन लू चलने की संभावना नहीं है और इस कारण तापमान सामान्य से कम रहेगा। मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तेलंगाना के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की अवधि बढ़ा दी गई है।
तेलंगाना की सभी 17 सीट के अलावा बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की आठ और श्रीनगर में मतदान होगा।
SBI रिसर्च की गणना के मुताबिक, साल 2019 में चौथे चरण में 65.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। साल 2019 में भाजपा ने इन 96 सीट में से 42 सीट पर जीत दर्ज की थी। उसकी घटक जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के एक-एक उम्मीदवार जीता था। फिलहाल भाजपा की घटक दल तेलुगू देशम पार्टी ने तीन सीट जीतीं और अविभाजित शिवसेना को दो सीट पर जीत मिली थी। तेलुगु देशम पार्टी पांच साल पहले भाजपा के साथ नहीं थी।
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के घटक दलों में कांग्रेस ने छह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने एक-एक सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों ने अपनी सीट पर जीत हासिल की थी।
सोमवार को मतदान वाली सीटों पर पिछले लोक सभा चुनावों के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के इतर क्षेत्रीय दलों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इन पार्टियों ने 96 में से 35 सीट पर जीत दर्ज की थी। उनमें वाईएसआर कांग्रेस के 32, भारत राष्ट्र समिति के नौ, बीजू जनता दल और एआईएमआईएम के दो-दो उम्मीदवार जीते थे।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को 2024 के लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के आंकड़े जारी कर बताया कि 65.68 फीसदी मतदान हुआ। पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 66.1 फीसदी और 66.7 फीसदी मतदान हुआ था।
सोमवार को होने वाले चुनाव में कन्नौज से समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, मुंगेर से जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बीड से भाजपा प्रत्याशी पंकजा मुंडे, जालना सीट से केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे और कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा मैदान में हैं। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेदेपा के चंद्रशेखर पेम्मासानी 5,705 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के साथ साल 2024 के चुनावों के लिए सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।
आंध्र प्रदेश में ही वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी पुलिवेंदुला विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में हैं जबकि तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू कुप्पल और घटक दल जनसेना सुप्रीमो फिल्म अभिनेता पवन कल्याण पितापुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।