बाजार

तकनीकी खराबी से MCX पर 4 घंटे रुकी ट्रेडिंग, सेबी ने स्पष्टीकरण मांगा

बाजार के कई प्रतिभागियों ने शिकायत की है कि डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिये भी ट्रेडिंग नहीं हो पा रही है

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- October 28, 2025 | 10:11 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) से चार घंटे तक ट्रेडिंग रुकी रहने पर जानकारी मांगी है। मंगलवार को देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण बाजार के प्रतिभागियों में इसके ट्रेडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर फिर से चिंताएं हो गईं।

एमसीएक्स ने एक बयान में कहा, एक्सचेंज में तकनीकी समस्या के कारण 28 अक्टूबर को ट्रेडिंग शुरू होने में देर हुई। परिचालन को डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर स्थानांतरित कर दिया गया और दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर ट्रेडिंग फिर से शुरू हुई। अब सभी ट्रेडिंग सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। एक्सचेंज ने इस समस्या के कारणों की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

बाजार के कई प्रतिभागियों ने शिकायत की है कि डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिये भी ट्रेडिंग नहीं हो पा रही है। मंगलवार को एमसीएक्स के शेयर 2 फीसदी गिरकर 9,117 रुपये पर बंद हुए। सूत्रों ने बताया कि बाजार नियामक ने इस गड़बड़ी के बारे में एक्सचेंज के वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूछताछ की। इस बारे में जानकारी के लिए सेबी को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिल पाया।

कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने कहा, ऐसी तकनीकी समस्याओं से इकोसिस्टम में भरोसा कम होता है। यह जरूरी है कि बाजार के प्रतिभागियों के बीच विश्वास बहाल किया जाए। एमसीएक्स को बुनियादी ढांचे पर काम करना चाहिए ताकि ऐसी रुकावट फिर न हो।

एसोसिएशन शुक्रवार को एमसीएक्स के चेयरपर्सन से बार-बार होने वाले व्यवधानों पर चर्चा के लिए मिलने वाली है। सूत्रों ने बताया कि ये समस्याएं डेटाबेस के कारण हैं और एक्सचेंज बुधवार तक सेबी को जांच रिपोर्ट सौंप सकता है।

First Published : October 28, 2025 | 9:57 PM IST