अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा

ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव बैनन ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में दावा किया था कि “एक योजना तैयार है” जिसके तहत ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ सकते हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 28, 2025 | 10:12 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर संकेत दिए हैं। एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान, जब उनसे उनके पूर्व व्हाइट हाउस रणनीतिकार स्टीव बैनन (Steve Bannon) के उस सुझाव पर सवाल पूछा गया कि ट्रंप को एक असंवैधानिक तीसरा कार्यकाल लड़ना चाहिए, तो ट्रंप ने कहा- “मुझे ऐसा करना बहुत पसंद होगा। मेरे पास अब तक के सबसे बेहतरीन नंबर हैं।” हालांकि उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ा कि उन्होंने “इस बारे में वास्तव में अभी तक नहीं सोचा है।”

ट्रंप ने बातचीत में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उत्तराधिकारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास “बहुत अच्छे लोग” हैं। ट्रंप ने सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो (Marco Rubio) और उप राष्ट्रपति जे.डी. वांस (JD Vance) का नाम 2028 के चुनावों के शीर्ष दावेदारों में लिया।
ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, हमारे पास बहुत बढ़िया लोग हैं… मार्को शानदार हैं। और जे.डी. तो बेहतरीन हैं- मुझे नहीं लगता कि कोई इन दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

संविधान में तीसरे कार्यकाल का बैन

राजनीतिक वेबसाइट पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव बैनन ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में दावा किया था कि “एक योजना तैयार है” जिसके तहत ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अमेरिकी संविधान किसी भी राष्ट्रपति को दो कार्यकाल से अधिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देता।

एशिया यात्रा के दूसरे चरण में पहुंचे ट्रंप

मलेशिया में सफल दौरे के बाद ट्रंप टोक्यो (जापान) पहुंचे हैं, जो उनकी एशिया यात्रा का दूसरा चरण है। कुआलालंपुर छोड़ने से पहले उन्होंने मलेशियाई अधिकारियों और नागरिकों को हाथ हिलाकर विदाई दी।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा, “अभी-अभी मलेशिया छोड़ रहा हूं — एक शानदार और ऊर्जावान देश। बड़े ट्रेड और रेयर अर्थ डील्स पर हस्ताक्षर किए, और सबसे महत्वपूर्ण, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।
अब कोई युद्ध नहीं! लाखों जिंदगियां बचीं। यह करना मेरे लिए सम्मान की बात है। अब जापान की ओर!”

First Published : October 28, 2025 | 10:12 AM IST