बैंक

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकराया

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक (SFB) ने स्वैच्छिक रूप से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए इस साल (वित्त वर्ष 26) आवेदन किया था।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- October 28, 2025 | 10:19 PM IST

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक (SFB) ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके यूनिवर्सल बैंक में बदलने के आवेदन को वापस कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने निर्धारित मानदंड पूरा नहीं करने के कारण एसएफबी का आवेदन वापस कर दिया है।

जन एसएफबी ने स्वैच्छिक रूप से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए इस साल (वित्त वर्ष 26) आवेदन किया था। इससे पहले बैंक की वित्त वर्ष 25 में लगातार दो वर्षों तक सकल गैर निष्पादित संपत्तियां और शुद्ध गैर निष्पादित संपत्तियां क्रमश: 3 प्रतिशत और 1 प्रतिशत से कम थीं। इस ऋणदाता का शेयर बीएसई में 1.72 प्रतिशत गिरकर 448.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एयू एसएफबी और उज्जीवन एसएफबी के साथ जन एसएफबी छोटे वित्त बैंकों की सूची में शामिल हो गया था। इन छोटे वित्त बैंकों ने रिजर्व बैंक के पास यूनिवर्सल बैंक के लिए आवेदन किया था।

केंद्रीय बैंक ने 2024 में स्मॉल फाइनैंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तित करने के लिए नए नियम घोषित किए थे। इस क्रम में एयूएफबी ने बीते साल सितंबर और उज्जीवन एसएफबी ने फरवरी में आवेदन किया था। एयू एसएफबी स्वैच्छिक रूप से यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तित होने के लिए अनुमति हासिल करने वाला पहला एसएफबी था और इसे इस साल अनुमति मिली थी। उज्जीवन एसएफबी को रिजर्व बैंक के समक्ष किए गए आवेदन की जानकारी प्रतीक्षित है। रिजर्व बैंक के अनुसार केवल सूचीबद्ध एसएफबी ही यूनिवर्सल बैंक के लाइसेंस के आवेदन करने के योग्य हैं।

First Published : October 28, 2025 | 10:02 PM IST