Loksabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब में अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और शिरोमणि अकाली दल के साथ इस बार गठबंधन नहीं करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीजेपी के पंजाब प्रमुख जाखड़ ने कहा, “यह फैसला राज्य में लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर लिया गया है। बता दें कि पंजाब की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब के लोग 1 जून को भारी संख्या में वोट देकर भाजपा को और मजबूत करेंगे।
शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के हिस्से के रूप में भाजपा के साथ गठबंधन किया था। दोनों ने राज्य में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक साथ चुनाव लड़ा, लेकिन उम्मीद के अनुरूप परिणाम हासिल करने में असमर्थ रहे।
कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल ने तोड़ दिया था गठबंधन
शिरोमणि अकाली दल ने निरस्त किए गए कृषि कानूनों को लेकर सितंबर 2020 में भाजपा के साथ अपना नाता तोड़ लिया था, जिसका देश भर में व्यापक विरोध हुआ था।
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया था, लेकिन भविष्य में गठबंधन की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया था।
बता दें कि यह घटनाक्रम लगभग एक सप्ताह बाद आया है जब वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब शिअद के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, “बातचीत चल रही है। हम चाहते हैं कि सभी राजग दल एक साथ आएं।” हालांकि, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भाजपा के साथ बातचीत के मुद्दे पर बचते रहे।