लोकसभा चुनाव

लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर मतदान आज

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोक सभा सीटों (बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों सहित) पर मतदान होने हैं।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- April 26, 2024 | 8:30 AM IST

लोक सभा चुनावों के पहले चरण में कम मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण का मतदान बेहतर हो इसके लिए कई कदम उठाए हैं। आयोग का कहना है कि बिहार के कई बूथों पर मतदान अवधि भी बढ़ाई गई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा दूसरे चरण के चुनावों के दौरान मौसम सामान्य रहने की भविष्यवाणी की गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोक सभा सीटों (बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों सहित) पर मतदान होने हैं।

शुक्रवार को असम बिहार की पांच-पांच सीटें, छत्तीसगढ़ की तीन सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, केरल की 20 सीटें, मध्य प्रदेश की छह सीटें, महाराष्ट्र की आठ सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, उत्तर प्रदेश की आठ सीटें, पश्चिम बंगाल की तीन सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दूसरे चरण का चुनाव केरल की वायनाड सीट पर भी होगा, जिसके प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुकाबला सीपीआई के एनी राजा से होगा। वहीं तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के सामने कांग्रेस नेता शशि थरूर मैदान में होंगे।

जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, कोटा से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राजनांदगांव से कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, उत्तरी बेंगलूरु सीट से भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या और बिहार की पूर्णिया लोक सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं।

साल 2019 के लोक सभा चुनावों में इन 87 सीटों में से बाहरी मणिपुर को छोड़कर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी और एक अन्य सीट पार्टी की मौजूदा घटक दल जनता दल (सेक्युलर) के खाते में गई थी।

साल 2019 में भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और शिव सेना ने चार-चार सीटें जीती थीं। भाजपा के समर्थन वाले दो निर्दलीय उम्मीदवार- कर्नाटक की मांड्या सीट से सुमलता अंबरीश और महाराष्ट्र की अमरावती सीट से नवनीत राणा ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी। इस बार राणा अमरावती से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।

17वीं लोक सभा में कांग्रेस ने कुल 52 सीटें जीती थीं, उनमें से 18 सीटें यानी करीब एक तिहाई शुक्रवार को 87 सीटों पर होने वाले मतदान में से आया था। केरल में कांग्रेस में इनमें से 15 सीटों पर जीत हासिल की थी।

First Published : April 26, 2024 | 8:30 AM IST