गूगल के आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म जेमिनी के जरिये चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी। यह भारत में कोई भी उपयोगी जानकारी चाहने वाले इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए गूगल की ओर से जारी किए गए फीचर में से एक है।
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार, राजनीतिक दल, चुनाव परिणाम अथवा किसी भी चुनाव अधिकारी के संबंध में सवाल का जवाब जेमिनी द्वारा नहीं दिया जाएगा बल्कि वह यूजर को गूगल सर्च की तरफ निर्देशित कर देगा, जहां उसे अधिक प्रासंगिक जानकारी मिल सकेगी।
भारत में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में मंगलवार को कहा, ‘ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए हमने चुनाव संबंधी सवालों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इनके बारे में जेमिनी उपभोक्ता को वापस गूगल सर्च पर जाने की सलाह देगा। लोगों को उच्च गुणवत्ता की सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और अपने सुरक्षा तंत्र को सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’
यह फीचर पहले अमेरिका में शुरू किया गया था और अब इसे भारत में लाया गया है। जेमिनी पर विशेष सूचनाओं को प्रतिबंधित करने के अतिरिक्त गूगल भारत के निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर ऐसा तंत्र लागू करने पर काम कर रहा है , जिसमें लोगों को वोटर कार्ड कैसे बनवाएं और मतदान कैसे करें जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारी गूगल सर्च पर आसानी से उपलब्ध हो जाए। यह सुविधा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगी। गूगल भारत में अपनी फैक्ट चेकिंग प्रणाली को भी मजबूत कर रहा है।
एआई द्वारा पैदा की गई सामग्री की पहचान के लिए गूगल पहले ही टूल और नीतियां जारी कर चुका है।