facebookmetapixel
सर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचर

Google Gemini: गूगल के जेमिनी पर नहीं मिलेगी चुनावी जानकारी, कंपनी ने किया कई नए फीचर्स का ऐलान

Google Gemini का यह फीचर पहले अमेरिका में शुरू किया गया था और अब इसे भारत में लाया गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 11:17 PM IST
Google Gemini: Election information will not be available on Google's Gemini, the company announced many new features Google Gemini: गूगल के जेमिनी पर नहीं मिलेगी चुनावी जानकारी, कंपनी ने किया कई नए फीचर्स का ऐलान

गूगल के आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म जेमिनी के जरिये चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी। यह भारत में कोई भी उपयोगी जानकारी चाहने वाले इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए गूगल की ओर से जारी किए गए फीचर में से एक है।

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार, राजनीतिक दल, चुनाव परिणाम अथवा किसी भी चुनाव अधिकारी के संबंध में सवाल का जवाब जेमिनी द्वारा नहीं दिया जाएगा बल्कि वह यूजर को गूगल सर्च की तरफ निर्देशित कर देगा, जहां उसे अधिक प्रासंगिक जानकारी मिल सकेगी।

भारत में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में मंगलवार को कहा, ‘ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए हमने चुनाव संबंधी सवालों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इनके बारे में जेमिनी उपभोक्ता को वापस गूगल सर्च पर जाने की सलाह देगा। लोगों को उच्च गुणवत्ता की सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और अपने सुरक्षा तंत्र को सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’

यह फीचर पहले अमेरिका में शुरू किया गया था और अब इसे भारत में लाया गया है। जेमिनी पर विशेष सूचनाओं को प्रतिबंधित करने के अतिरिक्त गूगल भारत के निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर ऐसा तंत्र लागू करने पर काम कर रहा है , जिसमें लोगों को वोटर कार्ड कैसे बनवाएं और मतदान कैसे करें जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारी गूगल सर्च पर आसानी से उपलब्ध हो जाए। यह सुविधा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगी। गूगल भारत में अपनी फैक्ट चेकिंग प्रणाली को भी मजबूत कर रहा है।

एआई द्वारा पैदा की गई सामग्री की पहचान के लिए गूगल पहले ही टूल और नीतियां जारी कर चुका है।

First Published - March 12, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट