TMC Candidates List: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए लोक सभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इनमें वे दो सीट भी शामिल हैं, जो पिछले आम चुनाव में कांग्रेस ने जीती थीं। इसी के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन की वह रणनीति सिरे चढ़ती नहीं दिख रही, जिसमें केंद्र में सत्ताधारी भाजपा को हराने के लिए प्रत्येक सीट पर विपक्ष की ओर से केवल एक ही उम्मीदवार उतरने की बात कही गई थी। तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी। इस राज्य में शुक्रवार को ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने पिछले लोक सभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम महिलाओं को टिकट दिए हैं। पार्टी ने बसीरहाट सीट पर फिल्म अदाकारा नुसरत जहां की जगह पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है। संदेशखालि इसी लोक सभा क्षेत्र में आता है।
पार्टी ने अपने सात मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें नुसरत जहां के अलावा जादवपुर सांसद और एक अन्य बंगाली फिल्म स्टार मिमी चक्रवर्ती, सिसिर अधिकारी और दिव्येंदु अधिकारी (पिता-पुत्र) भी शामिल हैं।
तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की प्रमुख अदाकारा सायोनी घोष को जादवपुर लोक सभा सीट से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने अपने 15 सासंदों को दोबारा टिकट दिया है। इसके साथ तृणमूल कांग्रेस ने दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा को भी टिकट दिया है। इन्होंने आसनसोल लोक सभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। पार्टी ने नौ विधायकों को भी लोक सभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इनमें दो मंत्री शामिल हैं।
ममता बनर्जी की पार्टी ने पूर्व मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर से टिकट दिया है। यहां से लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं, जबकि मालदाह से दक्षिण से रिसर्च स्कॉलर शाहनवाज अली रेहान को उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस के अबू हाशिम खान चौधरी चार बार के सांसद हैं।
पिछले चुनाव में खान ने भाजपा के श्रीरूपा मित्रा चौधरी को 8,222 वोट के मामूली अंतर से हराया था। तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी प्रसून बनर्जी को मालदाह उत्तर से मैदान में उतारा है। यहां से पिछले चुनाव में पार्टी के मासम नूर भाजपा के खगेन मुर्मू से हार गए थे। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कीर्ति आजाद, महुआ मित्रा, जून मालिया शामिल हैं।