facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

गठबंधन सरकार में विवादित विधेयक पार लगाना में BJP को होगी परेशानी

गोयल, सिंधिया और सोनोवाल के राज्य सभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की संथ्या कम होकर 94 और राजग की 106 रह जाएगी। कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया के राज्य सभा में 88 सांसद हैं।

Last Updated- June 07, 2024 | 11:14 PM IST
Modi government gave a gift of Rs 60,000 crore to Andhra Pradesh, there will be investment in this sector; What happened on the demand of Bihar मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को दी 60,000 करोड़ रुपये की सौगात, इस सेक्टर में होगा निवेश; बिहार की मांग पर क्या हुआ

संसद के दोनों सदनों लोक सभा (Lok Sabha) और राज्य सभा (Rajya Sabha) में बहुमत से पीछे होने के कारण भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए विवादित विधेयकों को पारित कराना कठिन हो सकता है।

विशेषकर, उन विधेयकों को आगे बढ़ाने में पार्टी को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है जिनके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत होगी। पार्टी अपने सहयोगी दलों और विपक्ष के सहयोग के बिना ऐसे विधेयकों पर कदम आगे नहीं बढ़ा सकती।

इन विधयेकों में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का प्रस्ताव भी शामिल है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया था कि सरकार को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विषय पर आगे बढ़ने के लिए कानूनी ढांचा विकसित करना होगा। समिति ने यह लक्ष्य हासिल करने के लिए कुल 18 संविधान संशोधनों का सुझाव दिया। समिति ने इस वर्ष 14 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौपी थी।

समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड एवं अन्य सहयोगियों ने सरकार को सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श करने का सुझाव दिया। इसके अलावा विद्युत संशोधन विधेयक भी विचाराधीन है और इसे पारित कराने के लिए सरकार को विपक्ष और ऐसे दलों से सहयोग लेना होगा जो राजग या इंडिया दोनों में किसी का भी हिस्सा नहीं हैं।

राज्य सभा में भाजपा की अगुआई वाले राजग को उन सात राजनीतिक दलों पर निर्भर रहना होगा जिनके पास राज्य सभा में कुल 32 सांसद हैं। इनमें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (11 सांसद), बीजू जनता दल (9 सांसद), भारत राष्ट्र समिति (5 सांसद), एआईएडीएमके (4 सांसद), बहुजन समाज पार्टी (1 सांसद) और पूर्वोत्तर के कई छोटे दल हैं।

इनमें बीजेडी, बीआरएस, एआईएडीएमके और बसपा का लोक सभा में प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है जबकि वाईएसआरसीपी के चार सदस्य हैं। राज्य सभा में भाजपा के 97 सदस्य हैं मगर इसके तीन सदस्य अब इस्तीफा देंगे क्योंकि वे लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल और सर्वानंद सोनोवाल हैं। गोयल के लोक सभा में आने से भाजपा को राज्य सभा में अपना नेता चुनना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा राज्य सभा के सदस्य हैं।

गोयल, सिंधिया और सोनोवाल के राज्य सभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की संथ्या कम होकर 94 और राजग की 106 रह जाएगी। कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया के राज्य सभा में 88 सांसद हैं।

First Published - June 7, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट