केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो वह असंगठित क्षेत्र के डेटाबेस ‘ई-श्रम पोर्टल’ का इस्तेमाल कर इन श्रमिकों को फायदा पहुंचाएगी। भाजपा ने कहा कि तीसरी बार लगातार सत्ता में आने की स्थिति में करीब 30 करोड़ श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
आगामी लोक सभा चुनाव से पहले रविवार को जारी घोषणापत्र में कहा गया, ‘हमने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण ई श्रम प्लेटफॉर्म पर किया है। हम ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत ‘श्रमिक बंधुओं’ की मदद करेंगे और वे जिन विभिन्न सरकारी योजनाओं के योग्य हैं, उन तक वे योजनाएं पहुंचाई जाएंगी।’
सरकार प्रवासी श्रमिकों को सहायता मुहैया करवाएगी और उन तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।