facebookmetapixel
GST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोग

J&K, Haryana exit polls: कांग्रेस हरियाणा में जीत की ओर, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 20 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना

वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही

Last Updated- October 05, 2024 | 8:39 PM IST
J&K, Haryana exit polls

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का मतदान पूरा हो चुका है। इसके साथ एग्ज़िट पोल के नतीजे भी सामने आना शुरू हो गए हैं। ताज़ा एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की मजबूत वापसी तय मानी जा रही है। दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, कांग्रेस 90 सीटों वाली विधानसभा में 59 सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी को मात्र 21 सीटें मिलने की संभावना है। इसी तरह, पीपुल्स पल्स के सर्वे में कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे साफ है कि कांग्रेस को राज्य में अच्छी बढ़त मिल रही है।

दूसरी तरफ, रिपब्लिक मैट्रिज के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 55-62 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि बीजेपी को 24 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को 6 सीटें मिल सकती हैं और अन्य छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार 2 से 8 सीटें हासिल कर सकते हैं।

इन एग्ज़िट पोल्स से यह संकेत मिल रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन मजबूत रहने वाला है, जबकि बीजेपी को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

नेताओं की मतदान के बाद प्रतिक्रिया

वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में रोजगार के अवसर बेहतर हुए हैं।

वहीं, राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें। उन्होंने कृषि, रोजगार और महिलाओं के अधिकार जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही। मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मतदाताओं से चुनावों में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।

पिछले चुनाव और वर्तमान राजनीतिक हालात

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा बनी थी, जिसमें बीजेपी ने 40 सीटें, कांग्रेस ने 31 और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने 10 सीटें जीती थीं। JJP ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। लेकिन मार्च 2024 में यह गठबंधन टूट गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन मई 2024 में तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया, जिससे उनकी सरकार मुश्किल में आ गई।

कांग्रेस को जीत का भरोसा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एग्ज़िट पोल्स पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की है। हुड्डा ने कहा, “मुझे लगता है कि हम 65 के आसपास सीटें जीतेंगे। कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।”

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के लिए एग्ज़िट पोल्स

जम्मू-कश्मीर में एग्ज़िट पोल्स ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है। पीपुल्स पल्स के अनुसार, एनसी 33-35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, जबकि बीजेपी को 23-27 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे-CVoter ने कांग्रेस और एनसी गठबंधन को 40-48 सीटें मिलने की संभावना जताई है। दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 20-25 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में एग्ज़िट पोल्स सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं, जिससे दोनों राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

First Published - October 5, 2024 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट