facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

J&K, Haryana exit polls: कांग्रेस हरियाणा में जीत की ओर, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 20 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना

वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही

Last Updated- October 05, 2024 | 8:39 PM IST
J&K, Haryana exit polls

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का मतदान पूरा हो चुका है। इसके साथ एग्ज़िट पोल के नतीजे भी सामने आना शुरू हो गए हैं। ताज़ा एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की मजबूत वापसी तय मानी जा रही है। दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, कांग्रेस 90 सीटों वाली विधानसभा में 59 सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी को मात्र 21 सीटें मिलने की संभावना है। इसी तरह, पीपुल्स पल्स के सर्वे में कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे साफ है कि कांग्रेस को राज्य में अच्छी बढ़त मिल रही है।

दूसरी तरफ, रिपब्लिक मैट्रिज के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 55-62 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि बीजेपी को 24 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को 6 सीटें मिल सकती हैं और अन्य छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार 2 से 8 सीटें हासिल कर सकते हैं।

इन एग्ज़िट पोल्स से यह संकेत मिल रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन मजबूत रहने वाला है, जबकि बीजेपी को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

नेताओं की मतदान के बाद प्रतिक्रिया

वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में रोजगार के अवसर बेहतर हुए हैं।

वहीं, राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें। उन्होंने कृषि, रोजगार और महिलाओं के अधिकार जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही। मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मतदाताओं से चुनावों में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।

पिछले चुनाव और वर्तमान राजनीतिक हालात

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा बनी थी, जिसमें बीजेपी ने 40 सीटें, कांग्रेस ने 31 और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने 10 सीटें जीती थीं। JJP ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। लेकिन मार्च 2024 में यह गठबंधन टूट गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन मई 2024 में तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया, जिससे उनकी सरकार मुश्किल में आ गई।

कांग्रेस को जीत का भरोसा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एग्ज़िट पोल्स पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की है। हुड्डा ने कहा, “मुझे लगता है कि हम 65 के आसपास सीटें जीतेंगे। कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।”

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के लिए एग्ज़िट पोल्स

जम्मू-कश्मीर में एग्ज़िट पोल्स ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है। पीपुल्स पल्स के अनुसार, एनसी 33-35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, जबकि बीजेपी को 23-27 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे-CVoter ने कांग्रेस और एनसी गठबंधन को 40-48 सीटें मिलने की संभावना जताई है। दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 20-25 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में एग्ज़िट पोल्स सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं, जिससे दोनों राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

First Published - October 5, 2024 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट