बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, पूर्व हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
भाजपा ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नेताओं को भी चुनावी टिकट देकर सम्मानित किया है। देवेंद्र सिंह बबली, संजय कबलाना और श्रुति चौधरी, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे, क्रमशः टोहाना, बेरी और तोशाम सीटों से चुनाव मैदान में होंगे।
इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को अटेली से टिकट मिला है। इसके अलावा, कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्या बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। भाजपा की इस लिस्ट में पार्टी के पुराने नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी प्रमुखता दी गई है, जिससे आगामी चुनावों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।