facebookmetapixel
Top-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकार

Chhattisgarh elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा

AAP की योजना 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की है, जिसमें बस्तर संभाग की सीटों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

Last Updated- September 15, 2023 | 4:23 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal announces Delhi Budget 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल चुनावी रैलियां करने के लिए 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के रीवा का दौरा करने वाले हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे।

बस्तर जिले में स्थित जगदलपुर में केजरीवाल एक बड़ी भीड़ को संबोधित करेंगे। तीन महीने में यह तीसरी बार है जब केजरीवाल और मान दोनों ने राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए एक साथ यात्रा की है। इससे पहले, 2 जुलाई को वे बिलासपुर में आप की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए थे।

पार्टी के स्टेट इन चार्ज संजीव झा छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उन्होंने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत की रणनीति भी साझा की।

AAP की योजना 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की है, जिसमें बस्तर संभाग की सीटों पर विशेष जोर दिया जाएगा। 12 सितंबर को, पार्टी ने छत्तीसगढ़ में तीन नए सदस्यों का स्वागत किया: अनुभव तिवारी, एक सामाजिक कार्यकर्ता, डीएस देहारी, कांकेर जिले के एक रिटायर डीएसपी, और धमतरी से भोजराज साहू।

छत्तीसगढ़ में आप का नेतृत्व करने वाले संजीव झा ने नए उम्मीदवारों का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इन प्रसिद्ध व्यक्तियों के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देने को इच्छुक लोग लगातार आप से जुड़ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की जनता के लिए “10 गारंटी”

अगस्त में रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में, अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में लोगों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से 10 महत्वपूर्ण वादे किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी इन वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने संकल्प लिया कि यदि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में जीतती है, तो 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके अतिरिक्त, केजरीवाल ने रोजगार के अवसर पैदा करने और राज्य के सभी बेरोजगार व्यक्तियों को 3,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा किया।

First Published - September 15, 2023 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट