facebookmetapixel
200% का तगड़ा डिविडेंड! सीमेंट बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेGold Outlook: दिवाली वीक में सोना महंगा होगा या सस्ता? जानें कैसी रहेगी चालएमिरेट्स NBD के 3 अरब डॉलर के निवेश से RBL बैंक को बड़े बैंकों की लीग में मिलेगी एंट्री!India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया; रोहित, कोहली ने वापसी पर किया निराशBihar Elections 2025: पीएम मोदी 24 अक्टूबर को चुनावी रण में उतरेंगे, पहली रैली समस्तीपुर मेंसामान्य पटाखे से लेकर हरित पटाखे तक: कैसे नियमों ने इस उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह बदल दिया है?Upcoming NFO: दिवाली पर डबल धमाका! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश का सुनहरा मौकादिवाली सीजन में मचा फूड डिलीवरी का धमाल! Swiggy और Magicpin पर ऑर्डर्स ने तोड़े रिकॉर्डहेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल में देरी घाटे का सौदा! एक्सपर्ट से समझें इससे क्या-क्या हो सकता है नुकसानMeesho दिसंबर में लाएगी अपना IPO, SEBI के पास अपडेटेड DRHP फाइल; $800 मिलियन जुटाएगी कंपनी

पिछले 150 दिनों में हुईं 4,719 सर्वदलीय बैठकें: Election Commission

आयोग ने कदम उस समय उठाया जब विपक्षी दलों के संगठन के सांसदों ने सोमवार को संसद से आयोग मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया था। 

Last Updated- August 12, 2025 | 8:34 PM IST
election commission

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की गई। यह बातचीत आयोग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ की जा रही बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है। इन संवादों का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाना तथा निर्वाचन प्रणाली में पारदर्शिता और समावेशिता लाना है।

चुनाव आयोग ने बताया कि  पिछले 150 दिनों में हुईं 4,719 सर्वदलीय बैठकें की गई, जिसमें से 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) द्वारा, 800 बैठकें जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs) द्वारा और 3,879 बैठकें मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (EROs) द्वारा की गई। इन बैठकों में 28,000 से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

निर्वाचन आयोग का यह संवाद कार्यक्रम एक बहुप्रतीक्षित पहल है, जिसमें राजनीतिक दलों को अपनी चिंताएं, सुझाव और समस्याएं सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। इससे कानूनी ढांचे के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और बेहतर बनाने में सहयोग मिलता है।

इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के प्रमुख राजनैतिक दलों के साथ हुई बैंठकों का ब्यौरा जारी किया। आयोग ने कदम उस समय उठाया जब विपक्षी दलों के संगठन के सांसदों ने सोमवार को संसद से आयोग मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया था। 

अब तक संवाद कर चुके राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुख

क्रमांक पार्टी का नाम प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बैठक की तारीख
1 बहुजन समाज पार्टी (BSP) कुमारी मायावती 6 मई 2025
2 भारतीय जनता पार्टी (BJP) श्री जगत प्रकाश नड्डा 8 मई 2025
3 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) श्री एम.ए. बेबी 10 मई 2025
4 नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) श्री कॉनराड संगमा 13 मई 2025
5 आम आदमी पार्टी (AAP) श्री अरविंद केजरीवाल 15 मई 2025

राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि जिनसे हुई चर्चा

क्रमांक पार्टी का नाम प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बैठक की तारीख
6 तृणमूल कांग्रेस (AITC) सुश्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 1 जुलाई 2025
7 वाईएसआर कांग्रेस श्री वायवी सुब्बा रेड्डी 3 जुलाई 2025
8 समाजवादी पार्टी श्री रामगोपाल यादव 3 जुलाई 2025
9 AIMIM श्री असदुद्दीन ओवैसी 7 जुलाई 2025
10 तेलगु देशम पार्टी श्री पल्ला श्रीनिवास राव 15 जुलाई 2025
11 द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) श्री एन.आर. एलांगो 17 जुलाई 2025
12 सीपीआई (माले) लिबरेशन श्री संजय शर्मा 22 जुलाई 2025
13 टिपरा मोथा पार्टी श्री बृशकेतु देबबर्मा 23 जुलाई 2025
14 एआईएडीएमके श्री शन्मुगम 24 जुलाई 2025
15 शिवसेना श्री उदय सामंत 29 जुलाई 2025
16 जनता दल (यू) श्री अफाक अहमद खान 31 जुलाई 2025
17 इंडिजीनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा श्री प्रेम कुमार रींग 1 अगस्त 2025
18 भारत राष्ट्र समिति (BRS) श्री के.टी. रामा राव 5 अगस्त 2025
19 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) श्री ए.के. बाजपेयी 7 अगस्त 2025

चुनाव आयोग की यह पहल क्यों है अहम?

  • राजनीतिक दलों को नीतियों और चुनावी सुधारों पर राय देने का मंच 
  • निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित
  • विवादों और भ्रम को समय रहते हल करने का अवसर

आयोग ने कहा कि भविष्य के चुनावों को अधिक विश्वसनीय और समावेशी बनाने की दिशा में ये पहल एक मजबूत कदम है। भारत निर्वाचन आयोग की यह संवाद श्रृंखला भारतीय लोकतंत्र को और अधिक समावेशी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। राजनीतिक दलों के साथ सीधा संवाद कर आयोग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर मतदाता की आवाज और हर दल की राय को महत्व मिले।

First Published - August 12, 2025 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट