facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

विश्व बैंक ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान

अब 2025-26 में भारत की विकास दर सिर्फ 6.3% रहने की उम्मीद, वजह है वैश्विक मंदी और नीतिगत अनिश्चितता

Last Updated- April 23, 2025 | 11:21 PM IST
World Bank

विश्व बैंक ने ‘बढ़ते चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण’ के कारण बुधवार को वित्त वर्ष 26 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया। विश्व बैंक ने अक्टूबर 2024 के अपने पूर्व अनुमान में 40 आधार अंक की कटौती की है।

विश्व बैंक की साउथ एशिया डेवलपमेंट अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मौद्रिक नरमी और विनायमकीय सुचारुपन से निजी निवेश को होने वाले लाभ वैश्विक आर्थिक कमजोरी और नीतिगत अनिश्चितता से प्रभावित होने के आसार हैं।’

इसमें कहा गया कि निर्यात की मांग व्यापार नीति में बदलाव और सुस्त वैश्विक वृद्धि के कारण कम रहेगी। कर में कटौती से निजी खपत बढ़ने की उम्मीद है और सार्वजनिक निजी योजना को बेहतर ढंग से लागू किए जाने के कारण सरकारी निवेश को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

विश्व बैंक के एशिया के वाइस प्रेसिडेंट मार्टिन रेजर के अनुसार, ‘बीते दशक में आए कई झटकों के कारण दक्षिण एशिया के देशों के पास बढ़ते वैश्विक चुनौतीपूर्ण वातावरण से निपटने के लिए सीमित संसाधन हैं।’ उन्होंने बताया ‘इस क्षेत्र को कमजोर राजकोषीय स्थिति, पिछड़े कृषि क्षेत्रों और जलवायु संबंधी झटकों के कारण उत्पन्न जोखिम से निपटने के लिए लक्षित सुधारों की आवश्यकता है।’

विश्व बैंक की ‘टैक्सिंग टाइम्स’ रिपोर्ट के मुताबिक भारत का वृद्धि अनुमान वित्त वर्ष 25 के लिए घटाकर 6.5 फीसदी किया गया है। विश्व बैंक ने क्षेत्रीय परिदृश्य में कहा कि घरेलू राजस्व जुटाने में तेजी लाने से क्षेत्र की नाजुक राजकोषीय स्थिति को मजबूत करने और भविष्य के झटकों के प्रति लचीलापन बढ़ाने में मदद मिल सकती है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की इक्विटी मार्केट हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। यह मार्केट सूचीबद्धता और मूल्यांकन दोनों मायनों में बढ़ी है।

इस मार्केट ने विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण रूप से कोष को आकर्षित किया जबकि इस दौरान उतार-चढ़ाव व शुद्ध आपूर्ति भी कायम रही। रिपोर्ट के अनुसार ‘स्टाक मार्केट का मूल्यांकन बीते वर्ष शीर्ष पर पहुंचने के बाद करक्शन के स्तर पर पहुंचा है।

First Published - April 23, 2025 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट