facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

VRRR नीलामी: बैंकों ने 18,750 करोड़ रुपये लगाए, नकदी घटी

बाजार हिस्सेदारों का कहना है कि केंद्रीय बैंक सक्रियता से वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (VRRR ) और VRR नीलामी कर रहा है, जिससे व्यवस्था में बढ़ी नकदी को कम किया जा सके।

Last Updated- February 05, 2024 | 10:30 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग व्यवस्था में नकदी घटाने के लिए सोमवार को 4 दिन के वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (VRRR) नीलामी का आयोजन किया। ओवरनाइट मनी मार्केट रेट गिरकर रीपो रेट के नीचे आ जाने के कारण रिजर्व बैंक ने यह कदम उठाया है। इस समय रीपो रेट 6.5 प्रतिशत है।

बैंकों ने नीलामी में 18,750 करोड़ रुपये लगाए, जबकि 6.49 प्रतिशत भारित औसत दर पर अधिसूचित राशि 50,000 करोड़ रुपये थी। इसके पहले की VRRR नीलामी शुक्रवार को हुई थी, जिसमें बैंकों ने 3,975 करोड़ रुपये डाले थे और अधिसूचित राशि भी इतनी ही थी।

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की स्थिति सुधरने पर भारित औसत काल दर और टीआरईपीएस दर शुक्रवार को गिरकर क्रमशः 6.1 प्रतिशत और 6.24 प्रतिशत पर आ गई।

सोमवार को दरें क्रमशः6.47 प्रतिशत और 6.28 प्रतिशत रहीं। सरकार के व्यय के कारण रविवार को बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी घटकर 1.1 लाख करोड़ रुपये रह गई,जो शुक्रवार को 2.2 लाख करोड़ रुपये थी।

करूर वैश्य बैंक के कोषागार प्रमुख वीआरसी रेड्डी ने कहा, ‘रिजर्व बैंक नकदी का परिचालन दुरुस्त कर रहा है। जब इंटरबैंक दर 6.80 प्रतिशत से ऊपर जाता है, वे वीआरआर का संचालन करते हैं।

जब इंटरबैंक दरें रीपो से नीचे आती हैं और एसडीएफ दर की ओर बढ़ती हैं तो वे VRR जारी करते हैं। इस तरह से वे इंटरबैंक दरें अनुकूल स्तर पर बनाए रखना चाहते हैं।’

केंद्रीय बैंक मंगलवार को ओवरनाइट VRR नीलामी का आयोजन करेगा, जिससे व्यवस्था में से 75,000 करोड़ रुपये नकदी निकाली जा सके।

बाजार हिस्सेदारों का कहना है कि केंद्रीय बैंक सक्रियता से वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (VRRR) और VRR नीलामी कर रहा है, जिससे व्यवस्था में बढ़ी नकदी को कम किया जा सके।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘मनी मार्केट दरें एक वजह हैं, अन्य वजह यह है कि वे व्यवस्था में नकदी के असमान वितरण का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।’

First Published - February 5, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट