facebookmetapixel
Year Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

UPS बिगाड़ेगी राजकोषीय घाटे का लक्ष्य

माना जा रहा है कि यूपीएस से सरकार के खजाने पर 45,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आ सकता है।

Last Updated- August 26, 2024 | 11:33 PM IST
Unified Pension Scheme

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे का गणित बिगाड़ सकती है। सोमवार को मैक्वेरी की एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपीएस की घोषणा के बाद चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बजट के 4.9 प्रतिशत अनुमान से बढ़कर 5.1 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

माना जा रहा है कि यूपीएस से सरकार के खजाने पर 45,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। मैक्वेरी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कैबिनेट सचिव नियुक्त टी वी सोमनाथन का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में यूपीएस से 8,250 करोड़ रुपये का बोझ सरकारी खजाने पर आएगा मगर अन्य खबरों के अनुसार यह रकम 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

इस तरह, राजकोषीय घाटा पर इसका 15 आधार अंक तक असर हो सकता है।’ इन नई पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारी कर्मचारियों का अंशदान में कोई बदलान नहीं किया जाएगा और यह मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते का 10 प्रतिशत ही रहेगा। मगर सरकार का अंशदान मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो जाएगा।

सोमनाथन ने कहा है, ‘सरकार का अंशदान 18.5 प्रतिशत बढ़ने से पहले वर्ष केंद्र पर 6,250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा और एकमुश्त व्यय के मद में 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।’ मैक्वेरी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह चिंता का विषय है। भारत अगर आर्थिक सुधारों के मार्ग से भटकता है तो वह मध्य-आय वाला देश ही बनकर रह जाएगा।’

First Published - August 26, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट